Monday, April 7, 2025
spot_img
Homeक्राइमBhojpur Crime: नाच में फरमाइशी गाने पर डांस को लेकर चली गोली,...

Bhojpur Crime: नाच में फरमाइशी गाने पर डांस को लेकर चली गोली, जूनियर इंजीनियर की मौत

Bhojpur Crime: आरा: भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के जगतपुर-पकड़ी गांव में सोमवार देर रात शादी समारोह के दौरान मामूली विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक (23 वर्षीय) अभिषेक कुमार सिंह उर्फ भास्कर पकड़ी गांव निवासी उमेश कुमार सिंह के पुत्र थे. अभिषेक रेलवे के मुगलसराय डिवीजन में जूनियर इंजीनियर थे, उनकी पोस्टिंग वाराणसी में थी.

मृतक अभिषेक की आंख के बाईं ओर गोली का निशान पाया गया है. मंगलवार की सुबह शव का पोस्टमॉर्टम सदर अस्पताल, आरा में कराया गया. पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

बताया जा रहा है कि शादी समारोह में नाच के दौरान कथित तौर पर गाने के चयन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. स्टेज पर चढ़ने और फरमाइशी गाने पर डांस को लेकर दो गांवों के लड़कों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इस बीच, एक पक्ष के लड़कों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में गोली लगने से जेई अभिषेक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.

कृष्णागढ़ थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. बता दें कि मृतक अभिषेक की इस साल मई में शादी होने वाली थी. अभिषेक के पिता उमेश कुमार सिंह रोहतास के बिक्रमगंज में बिहार पुलिस में ड्राइवर के रूप में कार्यरत हैं. मां बबीता देवी एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं. इसके अलावा, घर में अभिषेक का एक छोटा भाई है. इस घटना के बाद से मृतक अभिषेक के घर में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें- Ara: जेडीयू एमएलसी राधाचरण साह के घर समेत कई ठिकानों पर IT टीम की रेड, हड़कंप

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments