Friday, November 22, 2024
spot_img
More
    Homeक्राइमBhojpur Crime: बर्थ-डे पर चल रही थी शराब पार्टी, ताबड़तोड़ होने लगी...

    Bhojpur Crime: बर्थ-डे पर चल रही थी शराब पार्टी, ताबड़तोड़ होने लगी फायरिंग, ठेकेदार की हत्या

    आरा: भोजपुर में विजयादशमी की रात एक आपराधिक घटना को अंजाम दिया गया है. आरा नगर थाना क्षेत्र के शिवपुर-आनंद नगर मोहल्ला में बुधवार की देर रात एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या कर दी गई. मृतक जीतेंद्र कहार उर्फ केबी नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला का निवासी था. बताया जा रहा है कि केबी आनंद नगर मोहल्ले में एक बर्थ-डे पार्टी में गया था.

    पुलिस रिकॉर्ड में केबी हथियार तस्करी और गोलीबारी समेत कई कांडों में आरोपित था. वर्तमान में वह प्राॅपर्टी डीलिंग और ठेकेदारी के धंधे से जुड़ा था. बता दें कि जीतेंद्र कहार उर्फ केबी के सिर में गोली मारी गई है. पुलिस स्वजनों से पूछताछ कर हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

    केबी अपने एक दोस्त गोलू के बर्थ-डे पार्टी में शामिल होने के लिए करीबी मित्र के साथ शिवपुर-आनंद नगर कॉलोनी में गया था. बताया जा रहा है कि मलखान सिंह के घर में पार्टी रखी गई थी. बर्थ-डे के बहाने घर में कॉकटेल पार्टी चल रही थी. इसी दौरान केबी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई. घटनास्‍थल पर ही केबी की मौत हो गई. इसके बाद सभी दोस्त शव को छोड़कर भाग गए.

    सूचना के बाद, मौके पर जुटी पुलिस को कमरे से पिस्‍टल की गोली के चार खोखे और शराब की खाली बोतलें मिलीं. कमरे में रखे बर्तन में मटन और चावल भी पड़ा था. यानी बर्थ-डे पार्टी के बहाने शराब के जश्न का पूरा इंतजाम था. कुर्सी पर बर्थ-डे का बचा हुआ केक भी पड़ा था. इधर, गुरुवार की सुबह आक्रोशित लोगों ने बस स्टैंड-ओवरब्रिज के पास आरा-पटना हाईवे को जाम कर दिया. पुलिस के शक के घेरे में केबी के करीबी ही हैं.

    मृतक जीतेंद्र कहार अपने केबी उपनाम से पुलिस फाइलों में दागी था. पुलिस अब उसकी क्रिमिनल हिस्ट्री भी खंगाल रही है. गुरुवार की सुबह डेड बॉडी का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में कराया गया. हत्‍या पुरानी दुश्मनी में की गई या फिर कोई नया विवाद था, पु‍लिस इसकी छानबीन कर रही है.

    ये भी पढ़ें- Double Murder in Bihar: उपमुखिया की गोली मार कर हत्या, भीड़ ने आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments