Friday, November 22, 2024
spot_img
More
    Homeक्राइमBhojpur Crime: आरा में आटा मिल संचालक बाप-बेटे को मारी गोली, एक...

    Bhojpur Crime: आरा में आटा मिल संचालक बाप-बेटे को मारी गोली, एक की मौत

    Bhojpur Crime: बिहार के भोजपुर जिला में पिछले कुछ सप्ताह से अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. खास कर आरा शहर पिछले कुछ दिनों से अपराधियों का गढ़ बन गया है. शहर में प्रतिदिन कोई न कोई आपराधिक घटना को अंजाम दिया जा रहा है. भोजपुर पुलिस के सीनियर ऑफिसर्स जिले में क्राइम को रोकने के लिए बैठक भी कर रहे हैं, इसके बावजूद वे अपराध पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रहे हैं.

    भोजपुर जिला हर दिन कोई न कोई आपराधिक घटना का गवाह बन रहा है. क्रिमिनल्स अपने मंसूबे को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. शनिवार की शाम आरा के टाउन थाना क्षेत्र के शीतल टोला (शिवगंज) मोहल्ले में अपराधियों ने एक ऐसी ही घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने पिता-पुत्र को गोली मार दी. इस घटना में पुत्र की मौत हो गई.

    अपराधियों ने आटा मिल संचालक पिता-पुत्र दोनों को गोली मार दी, जिसके बाद पुत्र की अस्पताल पहुंचने के क्रम में मौत हो गई. जबकि पिता की स्थिति नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि आटा मिल संचालक बउआ (निक नेम) और उसका पुत्र भोलू शनिवार की शाम को अपने आटा मिल पर काम कर रहे थे. इसी बीच वहां लगभग आधा दर्जन की संख्या में अपराधी आ धमके. इसके बाद उन्होंने मिल संचालक पिता-पुत्र के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस बीच, बदमाशों ने बाप-बेटे दोनों पर दो-दो गोलियां दाग दीं. बताया जा रहा है कि भोलू (बेटे) ने अस्पताल पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया, जबकि पिता की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

    घटना का कारण पूर्व का विवाद बताया जा रहा है. घटना के बाद अस्पताल में पहुंचे भोजपुर एसपी संजय सिंह को मृतक के परिजनों के आक्रोश का शिकार होना पड़ा. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर भी पहुंच गई और आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के लिए डेड बॉडी को अपने कब्जें में ले लिया है. इधर, कुछ लोगों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच दो दिन पहले मारपीट हुई थी. जिसके बाद दोनों तरफ से एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी.

    गौरतलब है कि इससे पहले हाल ही में आरा में अपराधियों ने शहर के मशहूर स्वर्ण व्यवसायी की अपहरण कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद से लोगों में काफी आक्रोश था. इस घटना के विरोध में आभूषण कारोबारियों ने पूरे आरा शहर को बंद भी कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया था. अभी लोगों में उस घटना का आक्रोश शांत भी नहीं हुआ है, अपराधियों ने फिर से शनिवार को एक बड़ी घटना को अंजाम दे दिया.

    ये भी पढ़ें- Bihar Crime: नालंदा में वनपाल की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, शव पर भी वार करते रहे बदमाश

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments