Bhojpur Crime: आरा: भोजपुर जिले के आरा में एक घर में जहां खुशियों की शहनाई बज रही थी, वहां देखते ही देखते मातम पसर गया. शहर के नवादा थाना क्षेत्र के संंकट मोचन नगर निवासी सेवानिवृत दारोगा सोपाल सिंह के पुत्र मनीष सिंह (32 वर्ष) की सोमवार को शादी होने वाली थी. बारात पीरो के पचमा नारायणपुर गांव जाने वाली थी. रविवार को हल्दी का कार्यक्रम था. लेकिन शादी से ठीक एक दिन पहले रविवार को ही दूल्हे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
मृतक मनीष सिंह पेशे से प्राइवेट टीचर थे. हमले में घायल शिक्षक ने इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया. मृतक के परिजनों ने अपने ही भाई-भतीजों समेत चार पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के सिर पर गंभीर जख्म के निशान पाए गए हैं. शव का पोस्टमार्टम रविवार दोपहर में सदर अस्पताल में कराया गया.
परिजनों ने रॉड से पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मनीष सिंह शाहपुर के प्राइवेट स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. उनका परिवार मूल रूप से कारनामेपुर थाना क्षेत्र के ईश्वरपुरा गांव का रहने वाला है. हत्या को लेकर मृतक के पिता सोपाल सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने अपने ही भाई-भतीजों समेत चार पर आरोप लगाया है.
घटना का कारण पहले से चला आ रहा जमीनी विवाद बताया जा रहा है. मनीष रविवार को सुबह छत पर घायल अवस्था में मिले थे. आरा हॉस्पिटल से इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. परिजनों का आरोप है कि पटीदारों ने देर रात मनीष की जमकर पिटाई कर हत्या कर दी. इधर, शादी से ठीक एक दिन पहले दिल दहला देने वाली इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें- Bhojpur Crime: भोजपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद, मुखिया पति को गोलियों से भूना, मौत