Bhojpur Crime: आरा: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के भोजपुर जिले के आरा से है, जहां पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के आर्य समाज मंदिर के पास स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पैसा जमा कराने आए एक शख्स से हथियार के बल पर लूटपाट की गई. पैसा जमा कराने के लिए एक व्यक्ति बोलेरो से आज सुबह करीब 11 बजे एसबीआई पहुंचे थे. जैसे ही वह बैंक के गेट के पास उतरे बदमाशों ने पिस्टल के दम पर उनसे 4 लाख 90 हजार रुपये लूट लिए और भागने लगे.
पीड़ित शख्स के शोर मचाने के बाद क्रॉस का एक सिपाही और नजदीक में ही पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. इसके बाद, पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया. वहीं, भागते हुए एक बदमाश ने पुलिस टीम के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग की इस घटना में पुलिस के एक जवान को गोली लगी है. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई है. जिसमें एक अपराधी के घायल होने की सूचना है. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
जख्मी सिपाही अर्जुन कुमार को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि घायल हुए बदमाश का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पकड़े गए अपराधी से लूट का पूरा पैसा बरामद कर लिया गया है. वहीं, पुलिस द्वारा पूरे शहर में घेराबंदी करके अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. इस घटना में रुपये जमा कराने आए शख्स के साथ गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति की संलिप्तता का पता चला है. पकड़े गए (घायल) अपराधी ने पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में बताया कि पैसा जमा कराने आए शख्स के साथ के एक व्यक्ति के द्वारा फोन पर लगातार उसको सूचना दी जा रही थी. पुलिस इस मामले में छानबीन करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी है.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: नाबालिग प्रेमी जोड़े के अधजले शव बरामद, ऑनर किलिंग की आशंका