Sunday, November 24, 2024
spot_img
More
    Homeनेशनलकांग्रेस की चिट्ठी पर CRPF का जवाब, राहुल गांधी ने खुद 113...

    कांग्रेस की चिट्ठी पर CRPF का जवाब, राहुल गांधी ने खुद 113 बार तोड़े सुरक्षा के नियम

    Bharat Jodo Yatra: नई दिल्ली: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सुरक्षा में चूक को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवाल और गृह मंत्रालय को लिखी चिट्ठी पर उनकी सुरक्षा में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने जवाब दिया है. सीआरपीएफ ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपे अपने जवाब में बताया कि निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार, राहुल गांधी के लिए पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था की गई. खुद राहुल गांधी ने 2020 से अब तक कई बार सुरक्षा के तय निर्देशों का उल्लंघन किया है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी ऐसा हुआ है.

    CRPF ने बताया कि राहुल गांधी ने 2020 से अब तक कई बार सुरक्षा के तय निर्देशों का उल्लंघन किया है. उन्होंने लगभग 113 बार सुरक्षा के नियम तोड़े हैं और उन्हें विधिवत सूचित किया गया है. सीआरपीएफ ने कहा कि राहुल गांधी की ओर से निर्धारित दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कई मौकों पर देखा गया है और इस तथ्य से उन्हें समय-समय पर अवगत कराया गया है.

    सीआरपीएफ ने बताया कि राहुल गांधी के लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. किसी भी सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति के दौरे के दौरान सीआरपीएफ द्वारा राज्य पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की जाती है. सीआरपीएफ के मुताबिक, प्रत्येक दौरे के लिए अग्रिम सुरक्षा संपर्क भी किया जाता है. दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के प्रवेश करने से पहले भी राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर सभी हितधारकों से अग्रिम सुरक्षा संपर्क किया गया था.

    सीआरपीएफ के मुताबिक, यात्रा को लेकर सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया गया है और दिल्ली पुलिस ने सूचित किया है कि सुरक्षा कर्मियों की पर्याप्त तैनाती की गई थी. सीआरपीएफ ने अपने जवाब में कहा है कि संरक्षित व्यक्ति के लिए की गई सुरक्षा व्यवस्था तब ठीक काम करती है, जब संरक्षित व्यक्ति स्वयं निर्धारित सुरक्षा गाइडलाइन का पालन करता है.

    गौरतलब है कि कांग्रेस ने केंद्र सरकार से भारत जोड़ो यात्रा में राहुल की सुरक्षा की मांग की थी. इसको लेकर पार्टी महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र भी लिखा था. उन्होंने कहा था कि दिल्ली में राहुल की सुरक्षा में कई बार चूक हुई है. इस मामले में इंटेलिजेंस ब्यूरो ने यात्रा में शामिल कई लोगों से पूछताछ की है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- Bihar Crime: वैशाली में लूट की दो वारदात, स्वर्णकार बाप-बेटे को मारी गोली

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments