Monday, April 7, 2025
spot_img
Homeपॉलिटिक्सBihar: राहुल गांधी ने सिर पर गमछा बांधकर किसानों से की बात,...

Bihar: राहुल गांधी ने सिर पर गमछा बांधकर किसानों से की बात, ढ़ाबे पर रूककर ली चाय की चुस्की

Bharat Jodo Nyay Yatra: पूर्णिया: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के क्रम में बिहार में हैं. मंगलवार को उन्होंने किसानों की समस्याओं पर उनसे बात की. इस दौरान राहुल गांधी सिर पर गमछा बांधे नजर आए. वे सड़क किनारे एक ढ़ाबे पर रुके और कुछ लोगों के साथ चाय की चुस्की भी ली. राहुल गांधी ने पूर्णिया के सिकंदरपुर पंचायत स्थित शीशाबाड़ी में किसानों के साथ चौपाल की. इस मौके पर किसानों ने अपनी समस्या रखी. राहुल गांधी ने किसानों के भूमि अधिग्रहण मामले पर कहा कि वे लोकसभा में इस मुद्दे को उठाएंगे और जब उनकी सरकार बनेगी तो किसानों के हित में काम किए जाएंगे.

किसानों से संवाद के दौरान राहुल गांधी ने साफ किया कि वे यहां खोखली बातें नहीं कर रहे हैं. हमने किसानों का 72,000 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया था. हम भूमि अधिग्रहण बिल लेकर आए थे. जब छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हमारी सरकार थी तो हमने उपज की सही कीमत दी थी. उन्होंने कहा कि किसानों के हित के लिए काफी काम किए हैं. आने वाले समय में भी हम किसानों के हित में काम करेंगे.

इस मौके पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी. वहीं, राहुल गांधी ने गांधी जी की पुण्यतिथि पर किसानों के साथ मौन भी रखा. राहुल गांधी के सामने अपनी बात रखने वाले किसानों ने कहा कि वे ऋण के बोझ तले डूबे हैं, लेकिन सरकार उनकी सुध नहीं लेती. इस क्रम में राहुल गांधी कस्बा और पूर्णिया के बीच एनएच के किनारे एक ढ़ाबे में रुके और चाय की चुस्की भी ली.

(इनपुट-आईएएनएस)

यह भी पढ़ें- PPC 2024: ‘परीक्षा पे चर्चा’ में पीएम मोदी ने छात्रों से कहा- यह कार्यक्रम मेरे लिए भी एक परीक्षा की तरह

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments