Thursday, November 21, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारBihar: निर्माणाधीन पुल गिरने पर नीतीश ने मानी गलती, कहा- ठीक से...

    Bihar: निर्माणाधीन पुल गिरने पर नीतीश ने मानी गलती, कहा- ठीक से नहीं बन रहा तभी तो गिर जा रहा है

    Bhagalpur Bridge Collapse: बिहार में खगड़िया के अगुवानी और सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर बन रहे फोरलेन महासेतु के तीन पिलर और चार सुपर स्ट्रक्चर के नदी में समा जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी विभाग की गलती मानी है. उन्होंने सोमवार को साफ तौर पर कहा कि ठीक से नहीं बन रहा था तभी तो गिर जा रहा है. पटना में पत्रकारों से चर्चा के दौरान पुल गिरने से संबंधित एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि भागलपुर में जो हुआ है, कुछ समय पहले भी हुआ था. उसी समय हमने कहा कि ऐसा क्यों हुआ.

    सीएम ने कहा कि रविवार को फिर से पुल गिरा है. उन्होंने इसे तकलीफदेह बताते हुए कहा कि पुल गिरने की खबर के बाद तुरंत हमने विभाग के सभी अधिकारियों से कहा कि जाकर देखिए और तुरंत एक्शन लीजिए. उन्होंने स्पष्ट लहजे में कहा, यह कोई तरीका नहीं है, अब तक तो इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाना चाहिए था. अगर समय पर हो गया रहता तो क्यों ऐसी खबर आती. हमको बहुत तकलीफ हुई है.

    मुख्यमंत्री ने आगे कहा, पुल ठीक से नहीं बना रहा है तभी गिर जा रहा है. अगर ठीक से बनाया होता तो कैसे गिर जाता. अगर समय पर तैयार हो जाता तो लोगों को कितनी खुशी होती. रविवार की शाम बिहार में खगड़िया के अगुवानी और सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर बन रहे फोरलेन महासेतु के तीन पिलर और चार सुपर स्ट्रक्चर टूटकर नदी में समा गए.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    यह भी पढ़ें- Bihar: पूर्णिया डबल मर्डर केस में 35 दोषियों को थोक में मिली उम्रकैद की सजा

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments