Friday, April 11, 2025
spot_img
Homeराज्यबिहारBihar: बेगूसराय में आदमखोर हो गए कुत्ते, नोंच-नोंचकर महिला को मार डाला

Bihar: बेगूसराय में आदमखोर हो गए कुत्ते, नोंच-नोंचकर महिला को मार डाला

Bihar News: बेगूसराय में कुत्तों के झुंड ने एक खौफनाक घटना को अंजाम दिया है. कुत्तों ने एक बुजुर्ग महिला की जान ले ली. इतना ही नहीं, महिला के हाथ और चेहरे के नीचे का हिस्सा नोंचकर खा गए.

एक माह में गांव की यह तीसरी घटना
घटना बुधवार की सुबह बछवारा थाना क्षेत्र के रुदौली पंचायत के वार्ड-3 की है. दरअसल, महिला खेत में काम करने गई थी. इसी बीच, कुत्तों के झुंड ने महिला पर अटैक कर दिया और उसकी जान ले ली. बता दें कि एक महीने में गांव में कुत्तों का यह तीसरा हमला है. इससे पहले, कुत्तों के हमले में एक महिला की मौत हो चुकी है, जबकि एक का अभी भी इलाज चल रहा है. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच में जुटी है.

शिकारी कुत्तों ने महिला के शरीर को पूरी तरह से नोंच डाला
ग्रामीणों ने बताया कि स्व योगेंद्र ठाकुर की पत्नी मंजुला देवी मकई के खेत में काम करने गई थी. तभी लगभग दर्जन भर की संख्या में कुत्तों के झुंड ने उसे घेर लिया और हमला कर दिया. शिकारी कुत्तों ने महिला के शरीर को पूरी तरह से नोंच दिया. जब तक लोग बचाने के लिए आए, महिला की मौत हो चुकी थी. शिकारी कुत्ते महिला के शरीर को नोंचकर खा रहे थे. लोगों के आने के बाद, वे वहां से भाग निकले.

घटना से स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश
बता दें कि इस घटना से स्थानीय लोगों में प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश है. पिछले एक महीने में गांव में ऐसी तीसरी घटना घटी है. इससे पहले भी दो बार कुत्तों के झुंड ने महिलाओं पर हमला किया था. बछवारा प्रखंड के कई पंचायत के लोग कुत्तों के आतंक से दहशत में हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: बक्सर में रेड मारने गई पुलिस टीम पर हमला, एसआई का पिस्टल भी छीना

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments