Begusarai Massive Fire: बिहार के बेगूसराय में रविवार की रात बड़ा हादसा हो गया. आग और आंधी-तूफान ने देर रात यहां भयंकर तबाही मचाई. तेज आंधी के दौरान आग लगने से मटिहानी प्रखंड के सिहमा गांव में 200 से अधिक घर जलकर राख हो गए. अगलगी की इस दुर्घटना में करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात पथला टोल निवासी रामनंदन शर्मा के घर से आग लगना शुरू हुआ और देखते ही देखते पथला टोल भगवती स्थान से पश्चिम में बने घरों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. ऊपर से दुर्भाग्य रहा कि आग लगने के कुछ देर बाद ही भयंकर तूफान भी आया, जिससे आग बुझाने की सारी कोशिशें नाकाम रहीं. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के मौके पर पहुंचने से पहले पूरा मोहल्ला जलकर खाक हो गया. बाद में अग्निशमन दस्ता और ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया.
आग लगने की वजह क्या है, इसका पता नहीं चल पा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ितों की मदद का आश्वासन दिया है. इतनी बड़ी तबाही से लोगों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
यह भी पढ़ें- Bhojpur Crime: भोजपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद, मुखिया पति को गोलियों से भूना, मौत