Ayodhya Ramlila: आयोध्या में आज से शुरू हो रही रामलीला में इस बार बॉलीवुड के साथ भोजपुरी सितारों का तड़का लगेगा. ऐसा प्रतीत होगा कि यह रामलीला नहीं, बल्कि रामायण आधारित धारावाहिक देख रहे हैं. इस बार रामलीला के मंच पर 55 से अधिक फिल्मी कलाकार रामायण के विभिन्न किरदार को निभाएंगे. रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) और महासचिव शुभम मलिक ने बताया कि इस वर्ष रामलीला आयोजन का यह चौथा संस्करण होगा. उन्होंने बताया कि 14 से 24 अक्टूबर शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक अयोध्या में राम कथा पार्क में रामलीला आयोजित होगी.
शुभम मलिक ने बताया कि इस साल अयोध्या की रामलीला में बॉलीवुड, भोजपुरी और टीवी धारावाहिक में काम करने वाले 55 से अधिक कलाकार अभिनय कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पूनम ढ़िल्लों, भाग्यश्री, अमिता नांगिया, शीबा, रितु शिवपुरी, ममता सिंह, मांगिशा, पायल गोगा कपूर, प्रतिभा, गजेंद्र चौहान, रजा मुराद, राकेश बेदी, गिरिजा शंकर, अनिल धवन, रवि किशन, वरुण सागर, सुनील पाल, राहुल भूचर, शिवा, आकाशदीप, रूबी चौहान, बनवारी लाल झोल, मनोज बक्शी, गुलशन पांडेय, अवतार गिल, सागर, चंदन व अन्य कलाकार काम कर रहे हैं. इतना ही नहीं, भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अयोध्या की रामलीला में 24 अक्टूबर को रावण दहन करेंगे.
सुभाष मलिक ने बताया कि अयोध्या की रामलीला की एंट्री फ्री है. इसकी कोई भी एंट्री फीस नहीं है. इस बार प्रयास है कि 50 करोड़ लोग अयोध्या की रामलीला से जुड़ सकें. अयोध्या की रामलीला यूट्यूब चैनल, दूरदर्शन पर लाइव दिखाई जाएगी. इसके अलावा, कई सैटेलाइट टीवी चैनल पर भी इसका प्रसारण होगा. अयोध्या की रामलीला का उद्देश्य है कि करोड़ों रामभक्त प्रभु राम की लीला अपने घरों में बैठकर देख सकें.
(इनपुट-आईएएनएस)
यह भी पढ़ें- सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करती हंसाने और रुलाने वाली फिल्म है LOVE श्री, फैमिली के साथ ले सकेंगे आनंद