Rainy Season Health Tips: बारिश का मौसम (Rainy Season) अपने साथ कई बीमारियों को भी लाता है. बारिश के मौसम में सबसे अधिक समस्या जलजमाव की होती है. जलजमाव से डेंगू व मलेरिया के मच्छर (Mosquito) पैदा होते हैं. इसे देखते हुए बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट (Bihar Health Department) ने बारिश के मौसम में जलजमाव (Water Logging) की स्थिति में मच्छर से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए कुछ उपाय बताए हैं. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के माध्यम से सुरक्षा से संबंधित कुछ जानकारियां साझा की गई हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने बताई ये सावधानियां
घर के आसपास पानी जमा नहीं होने दें.
कूलर, गमले टायर आदि में जमे पानी को तुरंत बाहर निकाल कर बहा दें.
पानी की टंकी को अच्छी तरह से ढ़क कर रखें.
सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें.
ऐसे कपड़े पहनें जिससे आपका पूरा शरीर ढ़क जाए.
घर में और उसके आसपास सफाई का ध्यान रखें.
घर के आसपास जमे हुए पानी पर कीटनाशक का छिड़काव करें.
बारिश के मौसम में जलजमाव की स्थिति में मच्छर से होने वाली बीमारियों से बचाव । #BiharHealthDept@mangalpandeybjp@SHSBihar@MoHFW_INDIA pic.twitter.com/9F20N0KCse
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) July 31, 2022
इन खास बातों का भी रखें ध्यान
बता दें कि बरसात के मौसम में ठहरे हुए पानी में सबसे अधिक मच्छरों के पनपने का खतरा होता है. डेंगू (Dengue) और चिकनगुनिया (Chikungunya) के मच्छर साफ पानी में और मलेरिया (Malaria) के मच्छर गंदे पानी में पैदा होते हैं. ऐसे में, हर जगह पानी को पूरी तरह ढ़क कर रखें. कूलर, बाथरूम, किचेन आदि में जहां पानी जमा हो जाता है, वहां आप दिन में एक बार मिट्टी का तेल या मच्छर भगाने वाला स्प्रे छिड़क सकते हैं.