Train Ticket Booking: नई दिल्ली: भारतीय रेलवे टिकट जारी करने की क्षमता प्रति मिनट 25,000 से बढ़ाकर 2.25 लाख करने और पूछताछ की क्षमता प्रति मिनट 4 लाख से बढ़ाकर 40 लाख करने की योजना बना रहा है. रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. वैष्णव ने संवाददाता सम्मेलन में यह भी बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में 7,000 किलोमीटर की नई रेल पटरी बिछाने का भी लक्ष्य तय किया गया है.
रेल मंत्री ने कहा, “हमारी योजना यात्री आरक्षण व्यवस्था की अवसंरचना को बेहतर करने की है. फिलहाल प्रति मिनट लगभग 25,000 टिकट जारी करने की क्षमता है. हमारा लक्ष्य इसे बढ़ाकर 2.25 लाख टिकट प्रति मिनट करने का है.” वैष्णव ने आगे कहा, “पूछताछ की क्षमता भी 4 लाख प्रति मिनट से बढ़ाकर 40 लाख प्रति मिनट की जाएगी.”
अश्विनी वैष्णव ने देश के 2,000 रेलवे स्टेशनों पर 24 घंटे खुले रहने वाले ‘जन सुविधा’ स्टोर शुरू करने की भी घोषणा की. मंत्री ने कहा, “चालू वित्त वर्ष में 4,500 किलोमीटर (12 किलोमीटर प्रतिदिन) रेल पटरी बिछाने का लक्ष्य पहले ही हासिल किया जा चुका है.”
(इनपुट:पीटीआई-भाषा)