Monday, November 25, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यदिल्लीDelhi News: केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को दी 97 नई इलेक्ट्रिक बसों की...

    Delhi News: केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को दी 97 नई इलेक्ट्रिक बसों की सौगात

    Delhi Electric Buses: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि शहर के समूचे बस बेड़े में 2025 तक करीब 80 फीसदी इलेक्ट्रिक बसें होंगी. केजरीवाल ने राजघाट डिपो से 97 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद शहर में इलेक्ट्रिक बसों की कुल संख्या 250 हो गई है. मुख्यमंत्री ने कहा, “1500 बसों के लिए पहले ही ऑर्डर दिया जा चुका है जिन्हें 2023 नवंबर-दिसंबर तक शामिल किया जाएगा.”

    दिल्ली में पहले से चल रही हैं 153 ई-बसें
    केजरीवाल ने कहा, ”दिल्ली में इस समय 153 ई-बसें चल रही हैं और आज की बसों के बाद इन बसों की संख्या 250 हो जाएगी.” उन्होंने कहा कि सितंबर तक 50 और ई-बसों को बेड़े में शामिल किया जाएगा.” केजरीवाल ने कहा कि नवंबर 2023 तक दिल्ली की सड़कों पर करीब 1800 ई बसें चल सकती हैं.

    दिल्ली को दुनिया में परिवहन का मॉडल बनाया जाएगा- केजरीवाल
    मुख्यमंत्री ने कहा, “जिस तरह हमने शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में दिल्ली को विश्वस्तरीय मॉडल बनाया है, वैसे ही शहर को दुनिया में परिवहन का मॉडल भी बनाया जाएगा.” परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है और इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करना उन लोगों को करारा जवाब है जो कह रहे थे कि दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) बंद हो जाएगा.

    (इनपुट-भाषा)

    ये भी पढ़ें- AAP ने BJP पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- 4 विधायकों को तोड़ने के लिए भाजपा ने दिए 20-20 करोड़ के ऑफर

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments