Friday, November 22, 2024
spot_img
More
    Homeजॉब्सSarkari Naukri: बिहार में सरकारी नौकरियों का खुला पिटारा, 7595 पदों पर...

    Sarkari Naukri: बिहार में सरकारी नौकरियों का खुला पिटारा, 7595 पदों पर होंगी भर्तियां

    पटना: बिहार में मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में राजस्व व भूमि सुधार विभाग में 7595 पदों के अलावा विभिन्न पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 16 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. मंत्रिमंडल की बैठक के बाद अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने बताया कि बिहार विशेष सर्वेक्षण व बंदोबस्त कार्यक्रम के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 7595 पदों पर नियुक्ति का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है.

    इन पदों पर होंगी नियुक्तियां
    निर्णय के मुताबिक विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त अफसर के 259 पद, सर्वेक्षण कानूनगो के 518 पद, अमीन के 6300 पद व सर्वेक्षण लिपिक के 518 पदों का सृजन किया गया है. ये सभी पद संविदा आधारित होंगे. इसके साथ ही कला संस्कृति विभाग में विभिन्न कोटि के 27 पद के सृजन की भी स्वीकृति दी गई है.

    1500 रुपये की मासिक छात्रवृत्ति दिए जाने को मिली मंजूरी
    सिद्धार्थ ने बताया कि मंत्रिमंडल ने पारा डेंटल, नर्सिंग व फार्मेसी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों के लिए 1500 रुपये की मासिक छात्रवृत्ति दिए जाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दे दी है. इसके अलावा, संसदीय कार्य विभाग के प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल ने बिहार विधानमंडल के सदस्यों के वेतन, भत्ते व पेंशन नियमावली 2006 के नियम 15 में संशोधन भी किया है. इस संशोधन के बाद विधायक, विधान पार्षद एक वर्ष में 30, 000 यूनिट बिजली उपयोग कर सकेंगे.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- SSC Jobs: सीजीएल परीक्षा से होंगी 20 हजार पदों पर भर्तियां, आवेदन 8 अक्टूबर तक

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments