Anna Hazare Slams Arvind Kejriwal: दिल्ली की आबकारी नीति को लेकर उठे विवाद के बीच सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर सत्ता के नशे में धुत होने और आम आदमी पार्टी (आप) बनाने वाले आंदोलन की विचारधाराओं और मूल्यों को भूलने के लिए उनकी आलोचना की है. उनके मुताबिक, दिल्ली का सीएम बनने के बाद केजरीवाल अपनी विचारधारा खो चुके हैं.
अन्ना हजारे ने लिखा, “आपके मुख्यमंत्री बनने के बाद यह पहली बार है जब मैं आपको लिख रहा हूं. शराब घोटाले पर दिल्ली सरकार के बारे में हालिया खबर निराशाजनक है. मैं गांधीजी और उनकी विचारधारा से प्रेरित हूं. इसके आधार पर, मैंने अपना जीवन लोगों, समाज और देश को समर्पित कर दिया है. पिछले 47 वर्षों से मैं समाज के उत्थान और भ्रष्टाचार की दिशा में काम कर रहा हूं.”
अन्ना हजारे ने केजरीवाल को लिखे पत्र में आगे जिक्र किया कि आपने ‘स्वराज’ नाम की किताब लिखी थी, जिसमें आपने आदर्शों के बारे में लिखा था. तब आपसे बहुत उम्मीद थी, लेकिन राजनीति में जाने और मुख्यमंत्री बनने के बाद आप विचारधारा को भूल गए हैं. लगता है आप सत्ता के नशे में डूब गए हैं. हजारे ने दिल्ली की नई आबकारी नीति के खिलाफ भी प्रहार किया, जिसमें उन्होंने कहा कि शहर के कोने-कोने में शराब की दुकानें खोली जा रही थीं और यह आम जनता के लिए बहुत बुरा है.
हजारे ने अपने पत्र में महाराष्ट्र में शराब नीतियों को लेकर विरोध प्रदर्शनों का हवाला दिया. उन्होंने लिखा, “इसी तरह की नीति (महाराष्ट्र की तरह) की उम्मीद की थी. लेकिन आपने ऐसा नहीं किया. लोग सत्ता के लिए पैसे और पैसे के लिए सत्ता के घेरे में फंस गए हैं. यह उस पार्टी के अनुरूप नहीं है जो एक बड़े आंदोलन से उभरी है.”
(इनपुट-एएनआई)
ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Policy Case: CBI ने मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर खंगाले