Monday, September 23, 2024
spot_img
More
    HomeबिजनेसAir India: यात्रियों के लिए गुड न्यूज, अगले माह से इकोनॉमी क्लास...

    Air India: यात्रियों के लिए गुड न्यूज, अगले माह से इकोनॉमी क्लास में मिलेंगी अधिक सुविधाएं

    Air India: टाटा समूह की एयरलाइन एयर इंडिया के वैश्विक नेटवर्क और बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के प्रयासों के बीच इसके मुख्य कार्यपालक अधिकारी व प्रबंध निदेशक कैम्पबेल विल्सन ने शनिवार को कहा कि एयरलाइन लंबी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में अधिक सुविधाओं वाली इकोनॉमिक श्रेणी शुरू करने वाली है. जेआरडी टाटा मेमोरियल ट्रस्ट के एक कार्यक्रम में विल्सन ने कहा कि अगले एक दशक में विश्व के विमानन क्षेत्र में भारत और एयर इंडिया के प्रमुख भूमिका में आने के अवसर हैं. उन्होंने कहा कि एयर इंडिया घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाकर कम से कम 30 फीसदी करेगी.

    बताया गया कि एयरलाइन दीर्घकालिक पुनरुद्धार योजना पर काम कर रही है और अगले पांच वर्षों में उसकी अपने बेड़े के साथ-साथ वैश्विक नेटवर्क को बढ़ाने की भी योजना है. विल्सन ने कहा, ‘‘निकट भविष्य में गलीचे, पर्दे, सीट कवर-कुशन बदले जाएंगे. हमने घरेलू उड़ानों में मैन्यू पूरी तरह से बदले हैं. इसके अलावा लंबी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में अगले महीने से अधिक सुविधाजनक इकोनॉमी श्रेणी शुरू करेंगे.’’ धन और कलपुर्जों के अभाव में एयरलाइन के जो विमान कई वर्षों से परिचालन में नहीं थे, ऐसे करीब 20 विमानों की मरम्मत की गई है. इसके अलावा 30 अतिरिक्त विमानों के पट्टे तय कर लिए गए हैं जो अगले 12 महीनों में मिलेंगे, इनकी आपूर्ति अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी.

    विल्सन ने कहा, ‘‘इसके अलावा हमारी बोइंग, एयरबस और इंजन विनिर्माताओं के साथ नई पीढ़ी के विमानों के ऑर्डर के लिए बात चल रही है.’’ एयर इंडिया ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परिचालन में विस्तार किया है और वेंकुवर, सिडनी व मेलबर्न के लिए अधिक उड़ानें शुरू की हैं. विल्सन ने कहा, ‘‘अब भारत के सात शहरों से लंदन के लिए हमारी सीधी उड़ानें हैं. इसके अलावा अगले कुछ हफ्तों में सैन फ्रांसिस्को, न्यूयॉर्क और नेवार्क तक सीधी उड़ानें शुरू की जाएंगी.’’

    (इनपुट:पीटीआई-भाषा)

    ये भी पढ़ें- No Money for Terror: हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक आतंकवाद को जड़ से उखाड़ा नहीं जाता- PM मोदी

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments