AIIMS Patna Recruitment 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना (AIIMS Patna) ने भारत सरकार की रेजिडेंसी योजना के अनुसार, सीनियर रेजिडेंट (नॉन-एकेडमिक) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 4 फरवरी 2023 से जारी है. आवेदन करने की लास्ट डेट 20 फरवरी है. ऐसे में, आवेदन समाप्त होने में अब कुछ ही दिन और बचे हैं. इच्छुक व योग्य अभ्यर्थियों को अब बिना देरी किए, aiimspatna.edu.in पर जाकर अप्लाई कर देना चाहिए. इस भर्ती के तहत सीनियर रेजिडेंट के कुल 49 रिक्त पदों को भरा जाएगा.
यहां चेक करें पात्रता मानदंड
इस भर्ती के लिए विभागों के अनुसार, संबंधित क्षेत्र में एमडी / एमएस / डीएनबी / डीएम / एमसीएच की डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. शैक्षिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. जहां तक आयु सीमा की बात है, तो 20 फरवरी 2023 के अनुसार, उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित है. हालांकि, आरक्षित वर्गों के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है.
ये है चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. लिखित परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देख सकते हैं.
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना की ऑफिशियल वेबसाइट, aiimspatna.edu.in पर जाएं. इसके बाद, होमपेज पर दिए गए Opportunities सेक्शन में रिक्रूटमेंट नोटिस लिंक पर क्लिक करें. अब संबंधित भर्ती के Apply लिंक पर क्लिक करके आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. अप्लाई करने से पहले एडवर्टाइजमेंट में दिए गए इंस्ट्रक्शन को अच्छी तरह से चेक कर लें.
ये भी पढ़ें- BJP ने BBC को बताया विश्व का सबसे भ्रष्ट कॉर्पोरेशन, प्रवक्ता ने कहा- आयकर विभाग का सर्वे संविधान के तहत