Sunday, November 24, 2024
spot_img
More
    Homeपॉलिटिक्सAAP ने BJP पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- 4 विधायकों को तोड़ने...

    AAP ने BJP पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- 4 विधायकों को तोड़ने के लिए भाजपा ने दिए 20-20 करोड़ के ऑफर

    Delhi Politics: आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को दावा किया कि भाजपा ने दिल्ली में उनके चार विधायकों से संपर्क किया है. उनसे पाला बदलने और भगवा पार्टी में शामिल होने के लिए कहा है, अन्यथा, झूठे मामलों, सीबीआई और ईडी का सामना करने की धमकी दी है. एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि विधायकों – अजय दत्त, संजीव झा, सोमनाथ भारती और कुलदीप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने संपर्क किया है.

    अन्य विधायकों को साथ लाने पर 25 करोड़ रुपये की पेशकश
    संजय सिंह ने कहा, ”अगर वे पार्टी में शामिल होते हैं तो उन्हें 20-20 करोड़ रुपये और अन्य विधायकों को साथ लाने पर 25 करोड़ रुपये की पेशकश की गई है. संजय सिंह ने बताया कि भाजपा नेताओं ने हमारे विधायकों से कहा कि अगर वे प्रस्ताव स्वीकार नहीं करते हैं, तो उन्हें भी झूठे मामलों का सामना करना पड़ेगा, जैसे (दिल्ली के उपमुख्यमंत्री) मनीष सिसोदिया सामना कर रहे हैं.

    केजरीवाल सरकार को गिराने का प्रयास कर रही भाजपा- संजय सिंह
    आप नेता संजय सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वो आप विधायकों को भाजपा में लाने और दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार को गिराने का प्रयास कर रहे हैं. आप के चार विधायक जिनसे कथित तौर पर भाजपा ने संपर्क किया था, वे भी संवाददाता सम्मेलन में मौजूद थे.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, BJP विधायकों ने लगाए नीतीश कुमार हाय-हाय के नारे

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments