नालंदा: बिहार में इन दिनों प्रेमी जोड़ों की शादियां मदिरों में अधिक हो रही हैं. पिछले एक महीने में राज्य के कई जिलों में प्रेमी जोड़ों की शादी मंदिर या फिर थाना में होने का कई मामला देखा गया है. ऐसा ही मामला नालंदा में भी देखा गया. दरअसल रहुई थाना क्षेत्र के पेशौर गांव में एक प्रेमी और प्रेमिका छिपकर इश्क लड़ा रहे थे. उन्हें आभास भी नहीं था कि उनपर गांव वालों की नजर है. ग्रामीणों ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया और पंचायत बुलाकर दोनों की शादी करवा दी.
दो माह से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
बता दें कि शेखपुरा जिले का बरबीघा थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव निवासी अजीत पासवान अपने भाई के ससुराल पेशौर गांव आया था. अजीत पिछले दो माह से अपने भाई की साली से इश्क लड़ा रहा था और उससे चोरी-छिपे मिल रहा था. वह बुधवार को भी अपने भाई की साली से चोरी-छिपे मिलने आया था. वहीं, ग्रामीणों ने दोनों को मक्के के खेत में देख लिया. इसके बाद, ग्रामीणों ने लड़की और लड़के के परिवार को बुलाया और दोनों की पंच के सामने शिव मंदिर में शादी करवा दी.
पहले हुई मोबाइल पर बातचीत, फिर शुरू हुआ मिलने का सिलसिला
अजीत पासवान के बड़े भाई की शादी मार्च महीने में हुई थी. इसके बाद, अजीत की नजर उसके भाई की साली से मिली और दोनों के बीच प्यार हो गया. फिर मोबाइल पर दोनों ने घंटों बात करनी शुरू कर दी. बाद में चोरी-छिपे मिलने का सिलसिला भी शुरू हो गया. युवक अपने भाई की साली से पिछले दो महीने से चोरी-छिपे मिल रहा था. लेकिन इस बार लोगों ने उन्हें रंगें हाथों पकड़ लिया और जीवन भर के लिए साथ कर दिया. प्रेमी जोड़े ने बताया कि उनकी शादी रजामंदी से हुई है और उनके साथ कोई जबरदस्ती नहीं की गई है. फिलहाल यह शादी पूरे गांव में और आसपास के इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- Unnao News: जयमाल के स्टेज पर खुली गंजे दूल्हे की पोल, भड़की दुल्हन ने किया शादी से इनकार