Saturday, November 23, 2024
spot_img
More
    HomeकरिअरIndian Bank SO Recruitment 2022: इंडियन बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 312...

    Indian Bank SO Recruitment 2022: इंडियन बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 312 पदों पर निकाली भर्ती

    Indian Bank SO Recruitment 2022: यदि आप बैंक में ऑफिसर बनने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल इंडियन बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स (SO) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 मई से शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 जून 2022 है. इच्छुक व पात्र उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

    ये है वैकेंसी डिटेल्स
    इस भर्ती के माध्यम से सीनियर मैनेजर (क्रेडिट), मैनेजर (क्रेडिट), मैनेजर (अकाउंट्स) समेत विभिन्न पदों की 312 रिक्तियां भरी जानी हैं. उम्मीदवारों की श्रेणी के अनुसार वैकेंसी डिटेल्स (Vacancy Details) चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. नोटिफिकेशन में कटेगरी वाइज रिक्तियों का विवरण उपलब्ध कराया गया है.

    ये है पात्रता मानदंड
    बता दें कि अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा का निर्धारण किया गया है. हालांकि, आरक्षित वर्गों (Reserve Category) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है. योग्यता मानदंड की डिटेल जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

    ऐसे होगा चयन
    अभ्यर्थियों का चयन (Selection) उनके आवेदन के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. हालांकि, सेलेक्शन के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा (Online Test) भी आयोजित की जा सकती है. लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजरना होगा. ऑनलाइन एग्जाम और इंटरव्यू के पैटर्न की डिटेल जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है.

    इन स्टेप से करें ऑनलाइन अप्लाई
    ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए Indian Bank की ऑफिशियल वेबसाइट, indianbank.in पर विजिट करें. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध Career सेक्शन में जाएं. यहां संबंधित भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें. अब न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें. इसके बाद, अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

    ये भी पढ़ें- सरकारी नौकरी: बिहार में जल्द होगी फार्मासिस्ट के पदों पर बंपर बहाली, भेजा गया प्रस्ताव

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments