Caste Census: बिहार में जातीय जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting) की तारीख तय कर ली गई है. सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 27 मई 2022 को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में शामिल होने के लिए विभिन्न पार्टियों के नेताओं को फोन करके सूचना दी जा रही है. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने इसकी पुष्टि की है.
बैठक में सभी पार्टियों के नेता देंगे अपनी-अपनी राय
जातीय जनगणना को लेकर हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि बहुत जल्द सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी. उन्होंने कहा था कि बैठक में सभी लोग अपनी-अपनी राय देंगे, इसके बाद आगे का कदम उठाया जाएगा. अब सर्वदलीय बैठक की तारीख 27 मई को संभावित है. सभी दलों के नेताओं को इसमें हिस्सा लेने के लिए सूचना दी जा रही है. हालांकि, सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि 27 मई के लिए सभी दलों की सहमति अभी नहीं मिली है.
केंद्र ने ठुकरा दी थी जातीय जनगणना की मांग
बता दें कि जातीय जनगणना को लेकर केंद्र सरकार (Central Government) ने बिहार सरकार (Bihar Government) की मांग को मानने से इनकार कर दिया था. केंद्र ने कहा था कि यदि कोई राज्य अपने स्तर पर यह कराना चाहता है तो वह इसके लिए स्वतंत्र है. वहीं, केंद्र सरकार के इनकार करने के बाद, नीतीश सरकार (Nitish Government) पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह राज्य में जातिगत जनगणना अपने स्तर से कराएगी. जनगणना की रूपरेखा को लेकर सभी दलों के नेता अपनी-अपनी राय देंगे. इसके बाद, राज्य सरकार जनगणना का काम कराएगी.
जातिगत जनगणना को लेकर खूब हुई राजनीति
बता दें कि जातीय जनगणना को लेकर राज्य में पिछले कुछ महीनों के दौरान खूब राजनीति हुई. लगभग आठ माह से बैठक का इंतजार किया जा रहा था, लेकिन हर बार किसी न किसी कारण से बैठक स्थगित होती रही. आखिरकार अब यह संभावित है कि 27 मई को जातिगत जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक होगी.
नेता प्रतिपक्ष ने की थी दिल्ली तक पदयात्रा की घोषणा
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने जातीय जनगणना को लेकर पटना से दिल्ली तक पदयात्रा की घोषणा तक कर दी थी. जनगणना को लेकर हाल ही में तेजस्वी ने सीएम से मुलाकात भी की थी. इसके बाद, नीतीश ने कहा था कि बहुत जल्द वे ऑल पार्टी मीटिंग बुलाएंगे.
ये भी पढ़ें- CBI की रेड के बाद लालू के लाल की हुंकार, कहा- यादव की ताकत से डोलता है पूरा ब्रह्मांड