PIB Fact Check: बदलते समय के साथ देश में डिजिटाइजेशन बहुत तेजी से बढ़ा है. आज के समय में लगभग सभी व्यक्ति के हाथ में स्मार्टफोन है. इसके जरिए वे महज दो मिनट में एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं. हालांकि, बढ़ते डिजिटलीकरण के साथ-साथ साइबर क्राइम (Cyber Crime) की घटनाओं में भी तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है. साइबर अपराधी (Cyber Criminals) विभिन्न योजनाओं के नाम पर लोगों को एसएमएस या ईमेल भेजते हैं. इसके बाद ग्राहकों की निजी जानकारियां चुराकर उनके अकाउंट खाली कर देते हैं.
PIB ने वायरल हो रहे मेसेज का किया फैक्ट चेक
आजकल सोशल मीडिया पर पीएम आवास योजना के नाम से एक मेसेज बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल मेसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार (Government of India) ने पीएम आवास योजना के तहत एक क्विज का आयोजन किया है. इस क्विज का नाम ‘सबका विकास महा क्विज’ (Sabka Vikas Maha Quiz) है. बता दें कि वायरल मेसेज की सच्चाई का पता लगाने और लोगों को किसी भी तरह की धोखाधड़ी की घटनाओं से बचाने के लिए पीआईबी फैक्ट चेक करता है. पीआईबी ने वायरल हो रहे इस मेसेज का भी फैक्ट चेक किया है.
पीआईबी ने ट्वीट कर दी जानकारी
PIB ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस Viral Message के बारे में जानकारी दी है. वायरल हो रहे इस मेसेज में दावा किया जा रहा है कि सरकार पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत सबका विकास महा क्विज का आयोजन कर रही है. इस क्विज में हिस्सा लेकर जीतने वाले को 20 लाख का इनाम मिलेगा.
A message impersonating the Govt. of India claims that you can win upto ₹20 lakh by participating in the ‘Sabka Vikas Maha Quiz’ on PM Awas Yojana.#PIBFactcheck
▶️ This Message is #FAKE!
▶️ The Government of India is not associated with this text message pic.twitter.com/oBXnAWUqsV
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 21, 2022
फर्जी है यह स्कीम
पीआईबी ने इस वायरल मेसेज की फैक्ट चेकिंग की है और बताया है कि वायरल हो रहा यह दावा पूरी तरह से फर्जी है. भारत सरकार पीएम आवास योजना के नाम पर किसी भी तरह की क्विज का आयोजन नहीं कर रही है. ऐसे में, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मेसेज पूरी तरह फेक है. पीआईबी ने लोगों को इस तरह के भ्रामक संदेशों के शिकार न होने की चेतावनी दी है.
साइबर अपराधियों द्वारा भेजे जाते हैं ऐसे संदेश
लोगों को सतर्क रहना होगा कि ऐसे संदेश साइबर अपराधियों द्वारा भेजे जाते हैं. उनके द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक करके भूलकर भी अपना पर्सनल और बैंकिंग डिटेल्स न भेजें. ऐसा करने से आप ठगी का शिकार हो सकते हैं. आपका बैंक अकाउंट पल भर में खाली हो सकता है.