SBI SO Recruitment 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए 21 मई 2022 को नोटिफिकेशन जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके साथ ही, ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है. अप्लाई करने की लास्ट डेट 12 जून 2022 है. इच्छुक व पात्र उम्मीदवार एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा, नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी अप्लाई किया जा सकता है.
ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 21 मई 2022
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि: 12 जून 2022
शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 12 जून 2022
इन पदों पर की जानी है भर्ती
बता दें कि SBI ने एजीएम, मैनेजर और डिप्टी मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 32 वैकेंसी भरी जानी हैं. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे नोटिफिकेशन के माध्यम से कटेगरी के अनुसार वैकेंसी डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
ये है पात्रता मानदंड
विभिन्न पदों के अनुसार अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है. जहां तक आयु सीमा की बात है तो AGM के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष, Manager के लिए 38 वर्ष और Deputy Manager के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है. आयु की गणना 1 अप्रैल 2022 के अनुसार की जाएगी. पात्रता मानदंड की डिटेल जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
ऐसे होगा चयन
अभ्यर्थियों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. Interview में प्राप्त स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. चयन प्रक्रिया की डिटेल जानकारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध है.
ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, sbi.co.in पर विजिट करें. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध Career सेक्शन में एंटर करें. अब करेंट ओपनिंग लिंक पर क्लिक करें. अब आपको संबंधित भर्ती के लिए एडवर्टाइजमेंट और ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक दिखाई देगा. इस लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.