Saturday, April 26, 2025
spot_img
More
    Homeहेल्थ एंड फिटनेसHeatwave Precautions: गर्म हवाओं और लू से बचाव जरूरी, गर्मियों में सेहत...

    Heatwave Precautions: गर्म हवाओं और लू से बचाव जरूरी, गर्मियों में सेहत का ऐसे रखें ध्यान

    Heat Wave Precautions: गर्मी का मौसम धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंच रहा है और देश के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा चुका है. ऐसे में, गर्म हवाएं और लू लोगों की सेहत पर गंभीर असर डाल रही हैं. लू से सिरदर्द, चक्कर आना, तेज बुखार, उल्टी और यहां तक कि बेहोशी जैसी समस्याएं हो सकती हैं. बुजुर्ग, बच्चे और पहले से बीमार लोग इससे अधिक प्रभावित होते हैं, इसलिए बचाव के उपायों को गंभीरता से लेना जरूरी है.

    लू से बचने के लिए सबसे पहले दिन के सबसे गर्म समय, यानी दोपहर 12 से 4 बजे तक बाहर निकलने से बचें. अगर निकलना जरूरी हो, तो सिर को गमछा, टोपी या छतरी से ढ़कें और हल्के, सूती व पूरी बांह के कपड़े पहनें. घर से बाहर निकलते समय पानी की बोतल अपने साथ जरूर रखें और बार-बार पानी पिएं, ताकि शरीर में पानी की कमी न हो.

    गर्मियों में भोजन भी साधारण और सुपाच्य होना चाहिए. तैलीय, मसालेदार और बासी खाने से परहेज करें. तरबूज, खीरा, नींबू-पानी और जलजीरा जैसे हाइड्रेटिंग खाद्य पदार्थों का सेवन करें. कोल्ड ड्रिंक और अत्यधिक मीठे पेयों से दूरी बनाकर रखें, क्योंकि ये शरीर में पानी की कमी और थकान को बढ़ा सकते हैं.

    Advertisement

    अगर किसी व्यक्ति को लू लग जाए, तो उसे तुरंत ठंडी जगह पर लाएं, सिर पर पानी डालें और इलेक्ट्रोलाइट्स दें. हालत गंभीर हो, तो डॉक्टर से संपर्क करना न भूलें. गर्मियों में सतर्कता और थोड़ी सावधानी से न केवल लू से बचा जा सकता है, बल्कि पूरे मौसम को सुरक्षित और स्वस्थ तरीके से जिया जा सकता है.

    Advertisement

    यह भी पढ़ें- मोतियाबिंद सर्जरी के बाद बरतें ये महत्वपूर्ण सावधानियां, लंबे समय तक बनी रहेगी आंखों की रोशनी

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments