Wednesday, November 27, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारBihar News: परंपरा और आधुनिकता का संगम बना सोनपुर मेला

    Bihar News: परंपरा और आधुनिकता का संगम बना सोनपुर मेला

    Sonpur Mela 2024: बिहार का विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला पूरे शबाब पर है. परंपरा और आधुनिकता को समेटे इस मेले में दिन में पशु प्रेमी और बच्चे पहुंच रहे हैं, तो शाम होते ही बड़ी संख्या में लोग थियेटर का आनंद लेने आ रहे हैं. सोनपुर मेला में आज गौर से देखें तो पूरे क्षेत्र में मनोरंजन, संस्कृति और रोमांच का एक संगम उतर आया है, जो हर आयु वर्ग के लोगों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. सारण जिले के सोनपुर में एक महीने तक रौनक बिखरने वाले इस मेला का पुराना इतिहास रहा है. कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर हाजीपुर के कोनहरा घाट और सोनपुर के काली घाट पर गंगा और गंडक नदी के संगम पर डुबकी लगाने के लिए लाखों लोग आते हैं. इसके बाद इस मेले की शुरुआत हो जाती है.

    इस वर्ष इस मेले में प्राचीन मेलों की तरह खेल-तमाशों की दुनिया सजी है, तो आधुनिक झूले रोमांचित कर रहे हैं. विशाल झूलों ने युवाओं और बच्चों के बीच खासा उत्साह पैदा कर दिया है. आधुनिक और पारंपरिक झूलों के अलावा कलाकारों के हैरतअंगेज करतब दर्शकों को आश्चर्यचकित कर रहे हैं. खाने-पीने के शौकीन लोगों के लिए मेले में तरह-तरह के स्टॉल लगाए गए है. इसमें चाइनीज फूड के स्टॉल हैं, तो कई स्टॉलों पर पारंपरिक व्यंजन भी परोसे जा रहे हैं. अभिभावक अपने बच्चों को पारंपरिक व्यंजनों से ना केवल परिचय करवा रहे हैं, बल्कि उसका स्वाद चखना भी नहीं भूल रहे.

    Advertisement

    बिहार के पर्यटन विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा भी मानते हैं कि अपने इतिहास और परंपराओं को समेटे सोनपुर मेला में कुछ कमियां जरूर रही हैं. लेकिन, वर्तमान सरकार उन कमियों को दूर करने को लेकर प्रयासरत है. पर्यटन मंत्री ने कहा कि इस साल मेले को विदेश से भी लोग देखने पहुंच रहे हैं. यहां पर्यटकों को पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए विभाग ने कई तरह के पैकेज उपलब्ध कराए हैं.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: अल्पसंख्यक समाज जेडीयू को वोट नहीं देता- ललन सिंह

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments