Tuesday, December 3, 2024
spot_img
More
    Homeएजुकेशनबिहार सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 81 फीसदी से अधिक शिक्षक उत्तीर्ण

    बिहार सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 81 फीसदी से अधिक शिक्षक उत्तीर्ण

    Bihar Sakshamta Pariksha Result: पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा स्थानीय निकाय शिक्षकों के लिए आयोजित सक्षमता परीक्षा 2024 (द्वितीय) का परिणाम शनिवार को जारी कर दिया गया. इस परीक्षा में 81 प्रतिशत से अधिक शिक्षक उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने वर्ग 1-5, वर्ग 6-8, वर्ग 9-10 व वर्ग 11-12 में कार्यरत स्थानीय निकाय शिक्षकों के लिए आयोजित सक्षमता परीक्षा 2024 (द्वितीय) का परीक्षाफल जारी किया. उन्होंने बताया कि समिति द्वारा 23 से 26 अगस्त के बीच आयोजित सक्षमता परीक्षा, 2024 (द्वितीय) में कुल 80,713 शिक्षक अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे, जिनमें 65,716 शिक्षक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं.

    इस परीक्षा में उत्तीर्ण शिक्षकों का उत्तीर्णता प्रतिशत 81.42 है. वर्गवार वर्ग एक से पांच के 67,358 शिक्षक अभ्यर्थी सक्षमता परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिसमें 54,840 शिक्षक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इसी प्रकार, वर्ग छह से आठ के 8,232 शिक्षक अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिसमें 6,702 शिक्षक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए. वर्ग 9-10 की परीक्षा में कुल 4,032 शिक्षक अभ्यर्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 3,395 शिक्षक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि वर्ग 11-12 के लिए आयोजित सक्षमता परीक्षा (द्वितीय) में कुल 1,091 शिक्षक अभ्यर्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 779 शिक्षक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इस प्रकार कक्षा 11-12 में उत्तीर्णता प्रतिशत 71.40 प्रतिशत है.

    Advertisement

    गौरतलब है कि सक्षमता परीक्षा (द्वितीय) का आयोजन पटना में निर्धारित 42 कम्प्यूटर केंद्रों पर ऑनलाइन माध्यम से किया गया था. जारी परीक्षाफल में सफल शिक्षकों का शिक्षा विभाग द्वारा जिला आवंटन किया जाएगा और काउंसलिंग कराते हुए विद्यालय के आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    यह भी पढ़ें- Bihar Police: ये हैं पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के नियम, चेक करें एग्जाम पैटर्न, इन टिप्स से करें तैयारी

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments