Friday, November 15, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारDiwali 2024: चाइनीज लाइटों व इलेक्ट्रिक सजावट की बढ़ी लोकप्रियता, मिट्टी के...

    Diwali 2024: चाइनीज लाइटों व इलेक्ट्रिक सजावट की बढ़ी लोकप्रियता, मिट्टी के दीयों की घट रही मांग

    Diwali 2024: दीपावली का त्योहार सब के लिए खुशियां लेकर आता है. उद्योग हो या व्यापार, सभी को दीपावली से खास उम्मीद होती है. दीपावली में लोग दिल खोलकर खर्च करते हैं. इससे न सिर्फ उद्योगों को बढ़ावा मिलता है, बल्कि छोटे व्यापारियों और कामगारों के रोजगारों के अवसर कई गुना तक बढ़ जाते हैं. इस दौरान ऐसा ही एक रोजगार बूस्ट दीपक बनाने वाले लोगों को मिलता है. दीपावली के दिन प्रज्ज्वलित होने वाले करोड़ों दीपक इन लोगों के जीवन में खुशियां लेकर आते हैं. लेकिन परंपरागत दीयों का यह कारोबार अब नई चुनौतियों का सामना कर रहा है. एक तरफ चाइनीज लाइटों और इलेक्ट्रिक सजावट की बढ़ती लोकप्रियता है, तो दूसरी तरफ मिट्टी के दीयों की मांग घटती नजर आ रही है.

    नालंदा के बिहार शरीफ में दीपक बनाने वाले कुम्हार पप्पू पंडित कहते हैं, “बाजार अब दो हिस्सों में बंट गया है. कुछ लोग दीयों में रुचि दिखाते हैं, जबकि अन्य चाइनीज लाइट्स को पसंद कर रहे हैं. इससे हमारी बिक्री पर असर पड़ा है.” वह बताते हैं कि 100 रुपये के दीयों के सेट लोग 70-80 रुपये में ही खरीदना चाहते हैं. इस तरह, बिक्री में कमी और मोलभाव की प्रवृत्ति उनके लिए मुश्किलें बढ़ा रहा है. पप्पू पंडित ने यह भी कहा कि मिट्टी से दीये बनाने में मेहनत और लागत दोनों अधिक होते हैं. दीयों का निर्माण काफी मेहनत और लागत से होता है. मिट्टी लाने से लेकर दीये पकाने तक पुआल और कोयला का इस्तेमाल होता है. त्योहारों के मौसम में भी हमारी रोजाना कमाई 300 से 500 रुपये के बीच ही रहती है.

    पप्पू ने कहा, “दीपावली और छठ के बाद कुम्हारों के पास काम कम हो जाता है, जिससे उन्हें मजदूरी करने पर मजबूर होना पड़ता है. हमारा काम मौसम के हिसाब से चलता है. गर्मी में घड़े और सुराही बिकते हैं, जबकि ठंड में कुल्हड़. त्योहारों के बाद नियमित आय मुश्किल हो जाती है. परिवार का खर्च इसी काम से चलता है. हम बड़े आदमी तो नहीं बन सकते, लेकिन गुजारा हो जाता है.” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्वकर्मा योजना के बारे में पूछे जाने पर पप्पू ने कहा कि यह योजना उनके जैसे कारीगरों के लिए एक अच्छी पहल है. हालांकि, उन्होंने अभी इसके लिए आवेदन नहीं किया है.

    Advertisement

    कुम्हार राजू पंडित ने बताया कि दीपावली के समय उनके यहां लगभग 10 हजार दीये बिक जाते हैं और इस सीजन में कुल मिलाकर 60 हजार रुपये की बिक्री होती है. लेकिन पहले की अपेक्षा बाजार की स्थिति बदली है. अगर हम 50 रुपये में दीया बेचते, तो ग्राहक 30 रुपये देने को कहते. आज भी बहुत से लोग मोल भाव करते हैं. उन्होंने दीयों के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “मिट्टी का दीया शुद्धता का प्रतीक है. इसके बिना दीपावली पूरी नहीं हो सकती.”

    गणेश भगवान की प्रतिमा बनाने में महारत हासिल कर चुके संतोष कुमार प्रजापति का अनुभव थोड़ा अलग है. उन्होंने कहा, “बंगाल से आए कारीगर उनके लिए काम करते हैं और उनकी प्रतिमाएं बिहार के विभिन्न जिलों में भेजी जाती हैं. हमारी सभी प्रतिमाएं शुद्ध गंगा मिट्टी से बनाई जाती हैं और हर साल इसकी मांग बढ़ती जा रही है.”

    (इनपुट-आईएएनएस)

    यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments