Saturday, October 19, 2024
spot_img
More
    Homeनेशनलअब सिर्फ 60 दिन पहले होगी टिकट की एडवांस बुकिंग, रेलवे के...

    अब सिर्फ 60 दिन पहले होगी टिकट की एडवांस बुकिंग, रेलवे के इस फैसले पर यात्रियों ने जताई नाराजगी

    Indian Railways New Rule: भारतीय रेलवे ने एक बड़ा फैसला लेते हुए टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. अब एडवांस टिकट की बुकिंग की समय सीमा 120 से घटाकर 60 दिन कर दी गई है. यानी की अब यात्री चार महीने के बजाए दो महीने के अंदर ही टिकट बुकिंग करवा पाएंगे. यह नियम आगामी 1 नवंबर से लागू होगा. रेलवे के इस फैसले पर यात्री नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. यात्रियों का कहना है कि 120 दिन में टिकट कन्फर्म होने में दिक्कत होती है. ऐसे में 60 दिन में टिकट कन्फर्म कैसे हो पाएगी. उन्होंने 120 दिन बुकिंग प्रणाली को लागू करने की मांग की है.

    यात्री सुप्रिया तिवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हमारा टिकट 120 दिन में कंफर्म नहीं हो पाता है, तो 60 दिन में कैसे हो पाएगा. आज कल 120 दिन पहले जब टिकट बुक कराते हैं, तो वेटिंग में टिकट मिलता है. मैं तो कहूंगी कि 120 दिन वाली व्यवस्था बनी रहनी चाहिए, ताकि किसी यात्री को परेशानी ना हो.” यात्री वर्षा ने कहा, “रेलवे के इस नियम से नुकसान ही होगा. मुझे लगता है कि 120 दिन वाला कार्यक्रम ही रहना चाहिए, ताकि किसी यात्री को कोई परेशानी ना हो.”

    Advertisement

    एडवांस बुकिंग के नियम में हुए बदलाव को लेकर कई यात्री नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस नियम के जमीन पर लागू किए जाने से हमें परेशानियों का सामना करना होगा. इस तरह के नियमों को व्यावहारिक रूप से लागू कर पाना काफी जटिल हो सकता है. एक अन्य यात्री विक्की ने रेलवे के इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की है. विक्की ने कहा, “रेलवे ने यह बहुत ही गलत फैसला लिया है. मैं म्युजिशियन हूं, रोज यात्रा करता हूं. टिकट कन्फर्म होने में दिक्कत होती है. पहले वाली ही व्यवस्था होनी चाहिए.”

    (इनपुट-आईएएनएस)

    यह भी पढ़ें- Panic Attack: पैनिक अटैक से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो करें ये काम

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments