SSC Stenographer Recruitment 2024: कर्मचारी चयन आयोग स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ व ग्रेड ‘डी’ परीक्षा 2024 के लिए 26 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी किया था. इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 अगस्त 2024 है. इच्छुक व पात्र उम्मीदवार, एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 2006 रिक्त पदों को भरा जाना है.
जानें कौन कर सकता है आवेदन
स्टेनोग्राफर परीक्षा के लिए वैसे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो. वहीं, स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘डी’ के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित है. आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के अनुसार की जाएगी. हालांकि, आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान होगा. आयु सीमा की विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट के दौर से गुजरना होगा. नोटिफिकेशन के माध्यम से चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इन स्टेप से करें ऑनलाइन अप्लाई
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.gov.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध अप्लाई लिंक का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. रजिस्ट्रेशन होने के बाद, अभ्यर्थी अपने यूजरनेम (रजिस्ट्रेशन नंबर) और पासवर्ड के जरिये लॉगइन करके आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें- Skin Care Tips: मानसून के बाद इन 6 उपायों से मिलेगा त्वचा रोगों से छुटकारा