PTI Fact Check: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद केंद्र में नई सरकार का गठन हो गया है. देश में एक बार फिर भाजपा नीत एनडीए गठबंधन की सरकार बनी और नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. इस बीच, सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की एक तस्वीर काफी वायरल है. कथित तस्वीर में मोदी को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के पैर छूते हुए दिखाया गया है.
पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क ने वायरल तस्वीर की पड़ताल की, जिसमें यह एडिटेड निकली. मूल तस्वीर में नरेंद्र मोदी बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के पैर छू रहे थे. सितंबर 2013 में भोपाल में आयोजित ‘कार्यकर्ता महाकुंभ’ कार्यक्रम के दौरान मोदी ने आडवाणी के पैर छुए थे. यूजर्स 11 साल पुरानी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर फर्जी दावा सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
दावा :
फेसबुक पेज चैलेंजर मस्ती ने 10 जून को वायरल तस्वीर शेयर किया. तस्वीर के कैप्शन में लिखा था, “हे भगवान ये क्या हुआ.” इस पोस्ट को 24 हजार से भी अधिक लोगों ने शेयर और 135K से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
पड़ताल :
वायरल दावे का सच जानने के लिए डेस्क ने सबसे पहले तस्वीर को गूगल लेंस के जरिए रिवर्स सर्च किया. इस दौरान कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनसे यह पता चला कि मूल तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर एडिटेड तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
निष्कर्ष :
पीएम मोदी ने सोनिया गांधी के पैर नहीं छुए हैं. असल में, नरेंद्र मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी के पैर छुए थे. यूजर्स एडिटेड तस्वीर को फर्जी दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
(इनपुट-पीटीआई)
यह भी पढ़ें- Bihar: शिक्षा विभाग ने जारी किया टॉल फ्री नंबर, कर सकेंगे स्कूलों के पठन-पाठन से संबंधित शिकायत