Tuesday, December 3, 2024
spot_img
More
    Homeक्राइमBihar Crime: नवादा में मुखिया की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी...

    Bihar Crime: नवादा में मुखिया की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

    Bihar Crime: नवादा: बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष पर निशाना साध रहा है. स्थिति यह है कि अब जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं हैं. इस बीच, अपराधियों ने नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र में एक पंचायत के मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच कर रही है.

    पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि सुबह बुधौली गांव मे एक व्यक्ति के शव पड़े होने की जानकारी मिली. पुलिस ने शव को बरामद कर पहचान की तो शव की पहचान मुखिया पप्पू मांझी के रूप में की गई. मुखिया के सिर में गोली लगी थी. उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इधर, मृतक के परिजनों का कहना है कि गुरुवार की रात किसी से मोबाइल पर बात करते हुए वे घर से बाहर निकले. उसके बाद घर नहीं लौटे.

    Advertisement

    शुक्रवार की सुबह बुधौली के पास मुखिया का शव पाया गया. पकरीबरावां के अनुमंडल पुलिस अधिकारी महेश चौधरी ने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. इधर, घटना के बाद लोगों में आक्रोश है और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. मृतक बुधौली पंचायत के मुखिया थे. उनसे पहले उनकी पत्नी इस पंचायत की मुखिया थी.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर कसा तंज

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments