Saturday, November 23, 2024
spot_img
More
    Homeपॉलिटिक्सCaste Census in Bihar : जातीय जनगणना पर सीएम नीतीश ने कही...

    Caste Census in Bihar : जातीय जनगणना पर सीएम नीतीश ने कही बड़ी बात

    पटना: बिहार में जातीय जनगणना को लेकर चल रही राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार को साफ लहजे में कहा कि जातीय जनगणना को लेकर जल्द ही सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि बैठक में सभी लोग अपनी-अपनी राय देंगे, इसके बाद आगे का कदम बढ़ाया जाएगा.

    दिए गए सुझावों पर विचार करेगी सरकार
    सीएम नीतीश ने कहा कि सर्वदलीय बैठक (All-Party Meeting) में दिए गए सुझावों पर सरकार विचार करेगी और इसे कैबिनेट में पेश किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि Cabinet से मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसे पारदर्शी तरीके से किया जाएगा और अधिकारियों को उचित निर्देश दिए जाएंगे. राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष उनसे मिलने आए थे और उन्हें सब कुछ बता दिया गया है. जल्द ही इस मामले में पहल की जाएगी.

    गौरतलब है कि कुछ दिन पहले तेजस्वी यादव ने बिहार में जाति आधारित जनगणना (Caste Based Census) को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी. वहीं, बिहार में कैबिनेट विस्तार को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में सीएम ने सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि जब होगा तब पता चलेगा.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- बिहार में राज्यसभा की 5 सीटों के लिए चुनाव की घोषणा, जानिए डिटेल शेड्यूल

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments