Bhojpur Crime: बड़हरा प्रखंड के सेमरिया बाजार पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र (कस्टमर सर्विस पॉइंट) में सोमवार को तीन नकाबपोश लुटेरों द्वारा रुपये लूट का प्रयास किया गया. यह घटना दोपहर करीब 1 बजे के आसपास की है. ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक सूरज पांडेय सुबह से ग्राहकों को करीब दो लाख रुपये बांट चुके थे. जब पैसे खत्म हो गए तब स्थानीय बैंक से पैसा लेने चले गए. हालांकि उन्हें बैंक से पैसा नहीं मिला और बिना पैसे के वापस सीएसपी लौट आए.
बैंक से लौटने की भनक लगते ही थोड़ी देर बाद तीन नकाबपोश युवक सीएसपी में घुस गए. उन्होंने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से टेबुल के ड्रावर को खोलवा कर देखा. उसमें कहीं पैसा नहीं मिला. चूंकि केंद्र पर फूटी कौड़ी नहीं थी तो सभी बदमाश हथियार लहरा कर धमकाते हुए बाहर निकल गए. यह सारी घटना दिन के उजाले में हुई जहां सड़क पर वाहनों का आना-जाना होता रहा.
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही जिला मुख्यालय से सदर डीएसपी रंजीत सिंह, बड़हरा थानाध्यक्ष संजय कुमार सीएसपी केंद्र पहुंचे. उन्होंने कई एंगल से जांच-पड़ताल की. इसके बाद सीसीटी के फुटेज को खंगाला गया. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा कि तीन युवक सीएसपी में बारी-बारी से घुसे. घुसने के बाद करीब 1 मिनट के भीतर सारी घटना को अंजाम देते हुए फरार हो गए. खबर लिखे जाने तक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि इस मामले में फिलहाल लिखित आवेदन नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें- Bhojpur crime: खवासपुर थाना को मिली बड़ी कामयाबी, पुलिस ने 54 बोतल विदेशी शराब के साथ दो को दबोचा