CBSE Result 2024: ऑफिशियल अपडेट के अनुसार, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं परीक्षा 2024 के परिणाम 20 मई के बाद घोषित होने की संभावना है. यह जानकारी सीबीएसई के ऑफिशियल रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर दी गई है. जिन स्टूडेंट्स ने सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 और 12 परीक्षा में भाग लिया था, वे ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in या results.cbse.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
इस साल, सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की गईं, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल, 2024 तक हुईं. दोनों परीक्षाएं एक ही सेशन में आयोजित की गईं, जो प्रत्येक दिन सुबह 10:30 बजे शुरू हुईं और दोपहर 01:30 बजे समाप्त हुईं. इस वर्ष, सीबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षा में भारत मिलाकर लगभग 26 देशों के 39 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया. अकेले राष्ट्रीय राजधानी में, 5.80 लाख परीक्षार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में भाग लिया, जो 877 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
परिणाम की घोषणा होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट cbseresults.nic.in के साथ-साथ दूसरी रिजल्ट वेबसाइट, results.cbse.nic.in पर एक्टिव होने वाले लिंक के माध्यम से चेक कर सकेंगे. साथ ही, स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट-कम-सर्टिफिकेट की डिजीटल कॉपी को डिजीलॉकर वेबसाइट या ऐप्प से डाउनलोड कर सकेंगे.

गौरतलब है कि पिछले साल 12 मई को सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया था. 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 93.12 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. जबकि, 12वीं बोर्ड में कुल 87.33 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की थी.
यह भी पढ़ें- CTET July 2024: सीटीईटी परीक्षा 7 जुलाई को, तैयारी के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान देना आवश्यक