Thursday, November 21, 2024
spot_img
More
    Homeक्राइमBhojpur Crime: भारी मात्रा में अंग्रेजी व महुआ शराब बरामद, पुलिस ने...

    Bhojpur Crime: भारी मात्रा में अंग्रेजी व महुआ शराब बरामद, पुलिस ने 12 को गिरफ्तार कर भेजा जेल

    Bhojpur Crime: बड़हरा: प्रखंड के विभिन्न थाना क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को 58 लीटर अंग्रेजी शराब, 70 लीटर महुआ शराब और 3 चोरी के बाइक के साथ कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया. गंगापार खवासपुर थाना क्षेत्र के महुली गंगा घाट स्थित यात्री शेड के समीप से एक बाइक के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया. खवासपुर थानाध्यक्ष चंदन भगत ने बताया कि गश्ती के दौरान सूचना मिली थी कि एक बाइक पर दो सवार झोला में छिपाकर अंग्रेजी शराब लेकर जा रहे हैं.

    सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए महुली गंगा घाट स्थित यात्री शेड के समीप वाहन चेकिंग लगा दी. इस दौरान जानकी बाजार के तरफ से बाइक पर दो लोगों को भरा हुआ झोला लेकर आते देखा गया. पुलिस ने उन्हें रुकने का संकेत दिया. पुलिस को देख बाइक सवार अपराधियों ने बाइक घुमाकर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने खदेड़कर दोनों को पकड़ लिया.

    जब झोला की पूरी तरह से तलाशी ली गई, तब उसमें से 750 एमएल के 18 बोतल रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब, 72 पीस केन वियर व 48 पीस टेट्रा पैक बरामद किए गए. वहीं, दोनों तस्करों पटना जिला के बराह थाना क्षेत्र के रानी तलाब निवासी रामप्रवेश साह के पुत्र संजीव कुमार व लालबचन यादव के पुत्र हरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. शराब व बाइक को थाना में जब्त कर लिया गया है.

    Advertisement

    वहीं, कृष्णागढ़ थाना पुलिस ने पीपरपांती गांव के समीप वाहन चेकिंग के दौरान चोरी के तीन स्प्लेंडर बाइक के साथ तीन चोरों को पकड़ा है. पकड़े गए आरोपियों में शाहपुर थाना क्षेत्र के रमडीहरा गांव निवासी रंजीत कुमार उर्फ भुअर (पिता- दशई यादव), नीरज कुमार (पिता- भीम यादव) और कन्हैया सिंह उर्फ बैजा (पिता- मंगल सिंह) शामिल हैं.

    इधर, बड़हरा थाना पुलिस ने बबुरा गांव से 30 लीटर महुआ शराब के साथ सुधीर चौरी और 40 लीटर महुआ शराब के साथ दुर्गा चौधरी को गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस ने विभिन्न स्थानों से 5 शराबियों को नशे की हालत में पकड़ा. पकड़े गए आरोपियों में रामसागर से सोमनाथ पासवान, केशोपुर से विपीन यादव, बबुरा फोरलेन से सारण जिला के खादा निवासी मनीष कुमार सिंह, सोनू कुमार सिंह और सुमित कुमार शामिल हैं. मेडिकल पुष्टि के बाद इन सभी को जेल भेज दिया गया है.

    यह भी पढ़ें- बखोरापुर में एनडीए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन, आरके सिंह की जीत के लिए एकजुटता पर बल

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments