Thursday, November 21, 2024
spot_img
More
    Homeआपका जिलाभोजपुर (आरा)Bhojpur: आरा में मना मजदूर दिवस, ठेका प्रथा व सरकारी संस्थानों का...

    Bhojpur: आरा में मना मजदूर दिवस, ठेका प्रथा व सरकारी संस्थानों का निजीकरण बंद करने की मांग

    Labour Day 2024: आरा: 1 मई को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट भोजपुर, जिला कार्यालय मिल रोड आरा में 137वां मजदूर दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत महासंघ गोप गुट के जिला अध्यक्ष रामानंद सिंह ने झंडोत्तोलन कर की. संचालन जिला सचिव उमेश कुमार सुमन ने किया. संघ, महासंघ और ट्रेड यूनियन के साथी भी कार्यक्रम में मौजूद थे.

    झंडोत्तोलन के साथ ही वर्ष 1886 से आज तक के संघर्ष आंदोलन में शामिल शहीदों और माले नेता गोपाल प्रसाद के बुधवार सुबह हुए निधन पर 2 मिनट की शोक सभा के साथ श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद परिचर्चा में वक्ताओं ने भाग लिया. परिचर्चा का विषय ‘आज के परिवेश में मजदूर, कर्मचारियों के दशा और दिशा’ पर था. वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में सभी को एकजुट होकर अपने अधिकार के लिए आंदोलन करना होगा. क्योंकि वर्तमान में केंद्र या राज्य सरकार की नियत मजदूरों और किसानों के पक्ष में नहीं है, बल्कि पूंजीपतियों के साथ पूर्ण रूप से है. 44 श्रम कानूनों को 4 लेबर कोड में बदला गया. वर्ष 2004 के बाद पुराना पेंशन बंद किया गया है, जिसे लागू करने की मांग की गई.

    Advertisement

    सभा में ठेका प्रथा को बंद करने की मांग, सरकारी संस्थानों का निजीकरण बंद, लाखों स्थाई रिक्त पदों पर अस्थाई नियुक्ति बंद, स्थाई बहाली हो की मांग समेत अन्य मांगों को दोहराया गया. मौके पर जानकी प्रसाद, मदन जी, बाल मुकुंद, विमल कुमार, सत्येंद्र कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, अवधेश पासवान, संजय, छोटे जी, केदारनाथ, धर्म कुमार, अभय पांडेय, रमेश कुमार यादव, ध्रुव पंडित, अंजनी, चुनी कुमारी, रंगलाल, राकेश कुमार समेत अन्य थे.

    यह भी पढ़ें- Utility News: भोजपुर में 10वीं तक के सभी सरकारी व निजी विद्यालय सुबह में होंगे संचालित

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments