Agriculture News: आरा: भोजपुर जिले के विभिन्न प्रखंडो में पराली जलाने वाले किसानों पर कृषि विभाग सख्त हो गया है. जांच के दौरान चिह्नित 24 किसानों पर विभाग कार्रवाई कर रहा है. जिला कृषि कार्यालय भोजपुर के द्वारा बताया गया कि खेतों में फसल अवशेष जलाने से मिट्टी, वायु व मानव सभी पर बुरा असर पड़ता है. इसे रोकने के लिए पराली नहीं जलाने के लिए सरकार के द्वारा काफी प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है. फिरभी कुछ किसान पराली जला रहे हैं. जबकि कृषि विभाग यंत्रीकरण योजना में फसल अवशेष के प्रबंधन के लिए स्पेशल तंत्र भी किसानों को अनुदान पर दिया जाता है. जबकि कई किसान इसकी अवहेलना करते दोषी पाए जाते हैं.
दोषी किसानों और व्यक्तियों को विभागीय योजनाओं से वंचित किया जा रहा है. इसी क्रम में, प्रखंड जगदीशपुर के कौरा पंचायत में विगत 3 दिन पहले फसल अवशेष जलाने की घटना हुई थी. जांच के दौरान संबंधित पंचायत के किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक व अनुमंडल कृषि पदाधिकारी द्वारा दोषी कुल 14 किसानों का रविवार को डीबीटी निबंधन रद्द किया गया है. साथ ही 1 किसान के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुआ है.
वहीं, गड़हनी प्रखंड के बलीगांव पंचायत में फसल अवशेष जलाने की घटना के दौरान 8 किसानों का डीबीटी निबंधन रद्द किया गया व 1 दोषी के विरुद्ध स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई. जिला कृषि विभाग के इस कार्रवाई से जिले के पराली जलाने वाले किसानों में हड़कंप मच गया है. जिला कृषि पदाधिकारी शत्रुघ्न साहू ने बताया कि जिले में 22 किसानों का डीबीटी निबंधन रद्द और 2 किसानों पर एफआईआर दर्ज कराया गया है.
यह भी पढ़ें- Bhojpur Crime: मोटरसाइकिल के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या, तीन नामजद