Saturday, November 23, 2024
spot_img
More
    Homeक्राइमBhojpur Crime: मोटरसाइकिल के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या, तीन नामजद

    Bhojpur Crime: मोटरसाइकिल के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या, तीन नामजद

    Bhojpur Crime: बड़हरा: सिन्हा थाना क्षेत्र के मरहा गांव में संदेहात्मक स्थिति में एक विवाहिता की मौत का मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि दहेज के लिए सीता देवी (25 वर्ष) की गला दबाकर ससुराल वालों ने हत्या कर दी. फिर पंखे से लटकाकर घर से फरार हो गए. मौत की खबर सुनकर मृतका के मायके डुमरांव निवासी पिता विजय तुरहा सिन्हा थाना के मरहा लेवाड़ गांव पहुंचे. उन्होंने अपनी पुत्री सीता देवी की शादी राजकुमार तुरहा से की थी. जिसकी मौत 27 अप्रैल, शनिवार को हो गई.

    बताया जा रहा है कि बक्सर जिले के डुमरांव के रहने वाले विजय तुरहा अपनी पुत्री सीता की शादी वर्ष 2022 में हिंदू रीति-रिवाज से मरहा लेवाड़ गांव निवासी राजकुमार तुरहा से किए थे. शादी में सामर्थ्य के अनुसार दहेज में नगदी समेत अन्य सामग्री भी दिए थे. लेकिन इसी बीच पिछले कई दिनों से पति राजकुमार तुरहा व घर के अन्य सदस्यों के द्वारा विवाहिता से मोटरसाइकिल की डिमांड की जा रही थी. इन लोगों द्वारा दबाव बनाया जा रहा था कि अपने पिता से मोटरसाइकिल खरीद कर मांगो. विवाहिता अपने पिता से बोली भी थी कि ससुराल वाले मोटरसाइकिल मांग रहे हैं. नहीं देने पर मारपीट कर रहे हैं.

    मृत महिला के पिता विजय तुरहा ने बताया कि आज गांव के दूसरे लोगों ने फोन कर बताया कि आपकी बेटी इस दुनिया मे नहीं रही. उसके बाद हम सब परिवार उसके ससुराल पहुंचे. तो देखे की मेरी बेटी मृत अवस्था मे पंखा से लटकी हुई है. पिता ने बताया कि तीन दिनों से उसका पति उसके साथ मोटरसाइकिल के लिए मारपीट कर रहा था. आज मेरा दामाद राजकुमार तुरहा, उसका छोटा भाई देवर मन्टु तुरहा और ससुर हीरा लाल तुरहा तीनों मिलकर मेरी बेटी की हत्या कर दिए. इधर, थानाध्यक्ष चंद्रशेखर चौहान ने बताया कि विवाहिता के पिता के बयान पर दहेज हत्या का एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. जिसमें पति, देवर और ससुर को नामजद आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, आरा भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि हत्या है या आत्महत्या. फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ विभिन्न स्थानों पर छापेमारी में जुटी है. किसी की गिरफ्तारी की सूचना फिलहाल नहीं है.

    Advertisement

    यह भी पढ़ें- Bihar Crime: बिहार में जदयू नेता की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments