Thursday, November 21, 2024
spot_img
More
    Homeआपका जिलाभोजपुर (आरा)Bhojpur News: आरा में धूमधाम से मना वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव

    Bhojpur News: आरा में धूमधाम से मना वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव

    Bhojpur News: आरा: 23 अप्रैल 2024, मंगलवार को वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह समिति द्वारा धूमधाम से कुंवर सिंह पार्क के प्रांगण में मनाया गया. अध्यक्षता राष्ट्रीय कुंवर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल सिंह शक्रवार ने की व संचालन राजगुरु राष्ट्रीय कुंवर सेनानी शशि त्रिपाठी व वरीय अधिवक्ता भाई अरुणेश सिंह द्वारा किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 4 बजे प्रभात फेरी के साथ हुई और सुबह 9 बजे वीर कुंवर सिंह पार्क स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. 10 बजे सभा मंच पर मंगलाचरण द्वीप प्रज्वलन करके सभा का सामूहिक उद्धघाटन राष्ट्रीय कुंवर सेना के संस्थापक वीर शहीद सर्वेश्वर पांडेय के सुपुत्र मनीष पांडेय, पूर्व प्राचार्य गांधी जी राय, पूर्व विधायक जेपी सेनानी व समाजवादी नेता रमाकांत ठाकुर, प्रो ममता मिश्रा, अशोक कुमार सिंह उर्फ रामबाबू सिंह, अधिवक्ता मनोज सिंह, क्षत्रिय नेता राजकुमार सिंह, पीएन तोमर व डा रघुवर प्रसाद व युवा नेता मंटू सिंह द्वारा संयुक्त रुप से किया गया. धन्यवाद महामंत्री कुंवर सेना ठाकुर राजकिशोर सिंह, महासचिव ब्रह्मेश्वर सिंह ने किया.

    वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह में वक्ताओं में डा गांधी जी राय ने वीर बांकुड़ा कुंवर सिंह के त्याग बलिदान व देशभक्ति पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला. अध्यक्ष निर्मल सिंह शक्रवार ने कहा कि बाबू कुंवर सिंह की ऐतिहासिक परंपरा व संस्कृति को कायम करके ही एकता और अखंडता को बरकरार रखा जा सकता है. देश की एकता के लिए साथियों होशियार हो जाएं. समाज में सांप्रदायिक सद्भाव कायम रखें. पूर्व विधायक रमाकांत ठाकुर व मनीष पांडेय ने कहा कि आज के दिन संकल्प लेने का है. सर्वेश्वर पांडेय, शहीद राजनाथ सिंह व कामरेड रफीक अहमद नेताजी साहब के संघर्ष के अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प लिया गया.

    मौके पर डा कुमार शीलभद्र, अवधेश पांडेय, अशोक कुमार पांडेय, प्रयाग यादव, राम बहादुर पांडेय, यशोदा कुमार, रमाशंकर पांडेय, देवनाथ निषाद, कलावती देवी, अमरदीप कुमार, समाजसेवी बृजेश कुमार संत, रविंद्र कुमार रजक, उमाशंकर ओझा, महंत सिंह उर्फ मुखिया जी, अरुण कुमार सिंह, विजय यादव, प्रो लालबाबू सिंह, कुलभूषण श्रीवास्तव, लव कुमार सिंह, कमलेश सिंह, शिवदास सिंह, वीरमणि सिंह, भोला सिंह, टुनटुन सिंह, अभिनव सिंह, वीर कुंवर युवराज सिंह, विकास सिंह राजपूत, बाबू कमल राज सिंह, बाबू सोनू सिंह टाइगर समेत अन्य मौजूद थे.

    Advertisement

    यह भी पढ़ें- Loksabha Chunav 2024: बिहार में दूसरे चरण का चुनाव नीतीश के लिए अग्नि परीक्षा से कम नहीं

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments