Tuesday, April 8, 2025
spot_img
HomeएजुकेशनBSEB Matric Exam 2024: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 15 फरवरी से, लड़के...

BSEB Matric Exam 2024: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 15 फरवरी से, लड़के से अधिक लड़कियां हैं परीक्षार्थी

BSEB Matric Exam 2024: पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा गुरुवार, 15 फरवरी से शुरू होगी. कदाचारमुक्त्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर सारी तैयारियां की जा रही हैं. इस साल मैट्रिक की परीक्षा में 16 लाख 94 हजार से अधिक परीक्षार्थी भाग लेंगे, जिनके लिए प्रदेश भर में 1585 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों में 8 लाख 22 हजार से अधिक छात्र और 8 लाख 72 हजार छात्राएं हैं. इस साल लड़कों से अधिक लड़कियां इस परीक्षा में शामिल होंगी.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर के मुताबिक, परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन परिसर में प्रवेश कर लेना है. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक होगी और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक ली जाएगी.

परीक्षा समिति ने परीक्षार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, स्मार्ट वॉच, मैग्नेटिक वॉच और जूता-मोजा पहनकर परीक्षा भवन में प्रवेश वर्जित कर दिया है. यह परीक्षा 23 फरवरी तक संचालित होगी.

(इनपुट-आईएएनएस)

यह भी पढ़ें- BPSSC: बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments