Friday, November 22, 2024
spot_img
More
    HomeएजुकेशनPPC 2024: 'परीक्षा पे चर्चा' में पीएम मोदी ने छात्रों से कहा-...

    PPC 2024: ‘परीक्षा पे चर्चा’ में पीएम मोदी ने छात्रों से कहा- यह कार्यक्रम मेरे लिए भी एक परीक्षा की तरह

    PPC 2024: छात्रों को भारत के भविष्य का आकार देने वाला बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम उनके लिए भी एक परीक्षा की तरह है. राजधानी स्थित प्रगति मैदान के नवनिर्मित भारत मंडपम के टाउन हॉल में प्रधानमंत्री ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ के सातवें संस्‍करण में स्‍कूली छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से संवाद करते हुए कहा कि छात्र पहले से कहीं अधिक नवाचारी हो गए हैं. मोदी ने कहा, ‘‘हमारे छात्र हमारे भविष्य को आकार देंगे.’’

    शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में पिछले छह वर्षों से छात्र, अभिभावक और शिक्षक शामिल होते रहे हैं. कोरोना महामारी के कारण चौथा संस्करण ऑनलाइन आयोजित किया गया था, जबकि पांचवां और छठा संस्करण टाउन-हॉल प्रारूप में संपन्न हुआ था. पिछले वर्ष के संस्करण में कुल 31.24 लाख छात्रों, 5.60 लाख शिक्षकों और 1.95 लाख अभिभावकों ने भाग लिया था. इस साल, ‘माइ गोव पोर्टल’ पर करीब 2.26 करोड़ पंजीकरण हुए हैं जो छात्रों के बीच इस कार्यक्रम को लेकर व्यापक उत्साह को दर्शाता है. इस साल का आयोजन भारत मंडपम में टाउन-हॉल प्रारूप में किया गया है.

    प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस भारत मंडपम में विश्व के बड़े-बड़े नेताओं ने भविष्य की चर्चा की थी उसी स्थान पर आज भारत के भविष्य की चर्चा परीक्षा की चिंताओं के साथ करने वाले हैं. कला उत्सव के विजेताओं के साथ प्रत्येक राज्य और केंद्रशासित प्रदेश से दो छात्रों और एक शिक्षक को आमंत्रित किया गया है.

    (इनपुट-पीटीआई)

    यह भी पढ़ें- BPSC Result: बीपीएससी ने जारी किया ड्रग इंस्पेक्टर लिखित परीक्षा का परिणाम, 148 उम्मीदवार सफल

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments