Saturday, November 23, 2024
spot_img
More
    Homeबिजनेसअयोध्या से हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को मिलेगी नई ऊंचाई, आसपास के बड़े शहरों...

    अयोध्या से हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को मिलेगी नई ऊंचाई, आसपास के बड़े शहरों को भी लाभ

    Uttar Pradesh: अयोध्या: श्रीराम मंदिर की स्थापना के साथ अयोध्या धार्मिक और सांस्कृतिक राजधानी बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भगवान राम की स्वीकार्यता को देखते हुए आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में पर्यटकों के आगमन की उम्मीद है. इसे हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के लिए एक संजीवनी माना जा रहा है. होटल सेक्टर से जुड़े लोग बताते हैं कि पिछले कुछ वर्षों में सोशल मीडिया पर अयोध्या को सर्च करने वालों की संख्या में करीब एक हजार फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. ये आंकड़े हॉस्पिटैलिटी और अन्य संबंधित सेक्टर्स के लिए उम्मीद जगाते हैं. इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का अनुमान है कि आने वाले कुछ वर्षों में अयोध्या प्रतिदिन आने वाले पर्यटकों / श्रद्धालुओं के हिसाब से पहले नंबर पर होगी. फिलहाल, देश के सबसे संपन्न मंदिरों में शुमार तिरुपति बालाजी इस मामले में पहले पायदान पर है. वहां प्रतिदिन 50 हजार पर्यटक / श्रद्धालु आते हैं. किसी खास अवसर या छुट्टियों के दिन संख्या एक लाख के करीब पहुंच जाती है.

    योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद अयोध्या के विकास पर निजी तौर पर उनका खास फोकस होने और दीपोत्सव जैसे आयोजन से देश-दुनिया का ध्यान आकर्षित करने की वजह से वहां आने वाले पर्यटकों / श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ी है. पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार 2017 तक हर साल अमूमन अयोध्या में दो लाख पर्यटक / श्रद्धालु आते थे. अब इनकी संख्या बढ़कर दो करोड़ तक पहुंच गई. अनुमान है कि अगले कुछ वर्षों तक हर साल इंडस्ट्री में 20,000 से 25,000 लोगों को रोजगार मिलेगा.

    उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम के अनुसार 2030 तक प्रतिदिन अयोध्या में करीब तीन लाख पर्यटक / श्रद्धालु आएंगे. होटल इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का अनुमान है कि प्राण प्रतिष्ठा (22 जनवरी) के बाद के कुछ हफ्तों तक तो यह संख्या तीन से छह, सात लाख तक रह सकती है. आने वालों में से जो रुकना चाहेंगे उनके लिए अयोध्या में उनकी क्रय शक्ति के अनुसार होटल, मोटल, रेस्टोरेंट और ट्रांसपोर्ट की सुविधा की भी जरूरत होगी. फिलहाल होटल इंडस्ट्री से जुड़े लगभग सभी ब्रांड्स ने अयोध्या में रुचि दिखाई है. अधिकांश ने जमीनें भी ले लीं. कुछ का निर्माण कार्य हो रहा है. बाकी, वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं. वे प्राण प्रतिष्ठा के बाद वहां आने वाले पर्यटकों / श्रद्धालुओं की संख्या, उनकी क्रय क्षमता देख कर अपनी प्रॉपर्टी के स्वरूप के बारे में निर्णय करेंगे.

    प्रदेश में इस सेक्टर के निवेशकों को आकर्षित करने के लिए योगी सरकार अयोध्या, लखनऊ, वाराणसी सहित प्रदेश के अन्य बड़े शहरों में होटल्स के निर्माण में कुछ और छूट देने की भी सोच रही है. इस बाबत एक सात सदस्यीय कमेटी भी गठित की जा चुकी है. पर्यटकों / श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने का लाभ होटल इंडस्ट्री के अलावा इससे जुड़े एविएशन, रेलवे, सड़क परिवहन निगम और लॉजिस्टिक्स से जुड़े सेक्टर्स को भी होगा.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    यह भी पढ़ें- Bihar News: 2 महीने में 2 लाख नए शिक्षकों की नियुक्ति, राज्य में सरकारी स्कूलों के बहुरने लगे दिन

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments