Saturday, November 23, 2024
spot_img
More
    Homeनेशनल'कांग्रेस ऑउटडेटेड फोन, 2014 में लोगों ने उसे खारिज किया'... IMC में...

    ‘कांग्रेस ऑउटडेटेड फोन, 2014 में लोगों ने उसे खारिज किया’… IMC में बोले PM मोदी

    India Mobile Congress 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए साल 2014 को सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि ‘बदलाव’ करार दिया. उन्होंने कहा कि तब लोगों ने पुरानी हो चुकी स्क्रीन वाले फोन की तरह तत्कालीन सरकार को खारिज कर दिया और उनके नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार को मौका दिया. मोदी ने ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में अपने संबोधन में आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि कैसे भारत आयातक से मोबाइल फोन का निर्यातक बन गया है और एप्पल से लेकर गूगल तक बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियां देश में विनिर्माता बनने के लिए तैयार हैं.

    मोदी ने कहा, ‘‘साल 2014 में हमारे पास… मैं 2014 क्यों कह रहा हूं… वह एक तारीख नहीं है, बल्कि ‘बदलाव’ है.’’ उन्होंने कहा कि 2014 के पहले भारत के पास कुछ सौ स्टार्टअप थे, लेकिन अब यह संख्या एक लाख के आसपास पहुंच गई है. मोदी ने उन दिनों की याद दिलाते हुए कहा कि तब ऑउटडेटेड फोन की स्क्रीन घड़ी-घड़ी हैंग हो जाती थी और चाहे आप स्क्रीन को कितना भी स्वाईप कर लें या चाहे कितने भी बटन दबा लें, कुछ असर होता ही नहीं था. उन्होंने कहा, ‘‘और ऐसी ही स्थिति उस समय सरकार की भी थी. उस समय भारत की अर्थव्यवस्था, या कहें कि तब की सरकार ही हैंग मोड में थी. हालत इतनी खराब थी कि रीस्टार्ट करने से कोई फायदा नहीं था. बैटरी चार्ज करने में भी फायदा नहीं था और बैटरी बदलने में भी फायदा नहीं था.’’

    प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘‘2014 में लोगों ने ऐसे आउटडेटेड फोन को छोड़ दिया और हमें सेवा करने का अवसर दिया. इस बदलाव से क्या हुआ, वह भी साफ दिखता है.’’ उन्होंने कहा कि सबसे तेज 5जी मोबाइल टेलीफोन नेटवर्क शुरू करने के बाद भारत 6जी के क्षेत्र में खुद को अग्रणी के रूप में स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया ‘मेड इन इंडिया’ फोन का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में भारत 118वें स्थान से 43वें स्थान पर पहुंच गया है और 5जी सेवा शुरू होने के एक साल के भीतर चार लाख 5जी बेस स्टेशन स्थापित किए गए हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि नागरिकों को पूंजी तक पहुंच, संसाधनों तक पहुंच और प्रौद्योगिकी तक पहुंच प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है.

    (इनपुट-पीटीआई)

    यह भी पढ़ें- ‘वोट दें बिहारी और नौकरी पाएं बाहरी, यह नहीं चलेगा’… मांझी का सरकार पर हमला

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments