Begusarai Violence: बिहार के बेगूसराय जिले में बुधवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान जमकर हंगामा हुआ. दरअसल, बलिया थाना क्षेत्र के छोटी बलिया मिसीकार टोला के पास एक समुदाय विशेष के लोगों ने विसर्जन जुलूस पर पत्थरबाजी की. इसके बाद इलाके में हिंसा भड़क गई. अब इस घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम से पूछा कि सिर्फ बेगूसराय को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है? गिरिराज सिंह ने कहा कि यह पथराव नीतीश कुमार के इशारे पर हुआ.
गिरिराज सिंह ने कहा कि बलिया, बेगूसराय में दुर्गा मूर्ति विसर्जन जुलूस पर मुसलमानों ने पथराव किया है. नीतीश कुमार के तुष्टीकरण रवैये के कारण प्रशासनिक अक्षमता बढ़ रही है. हिंदुओं पर हो रहे अन्याय के खिलाफ बोलना जारी रखूंगा और मुस्लिम बहुल इलाकों में भी हिंदुओं के सम्मान की रक्षा के लिए आवाज बनता रहूंगा. नीतीश कुमार के इशारे पर मूर्ति विसर्जन जुलूस पर पत्थरबाजी की गई, इसका खामियाजा उन्हें आने वाले चुनाव में मिलेगा.
बता दें कि बुधवार को विसर्जन जुलूस पर पथराव के बाद युवकों ने सड़क पर आग लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. वे दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. सूचना मिलते ही लगभग सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और माहौल को शांत करने की कोशिश की. हालांकि, गुस्साई भीड़ ने एक नहीं सुनी और हंगामा और बढ़ गया. माहौल तनावपूर्ण होने के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. इससे भगदड़ मच गई. देर रात तक सभी प्रतिमाएं जगह-जगह रोक कर रखी रहीं. पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के इस जिले में पूजा पंडाल में भगदड़, 3 की मौत और 14 घायल