Sunday, October 20, 2024
spot_img
More
    Homeपॉलिटिक्समहिला आरक्षण के बाद बिहार विधानसभा में बदल जाएगी सियासी तस्वीर

    महिला आरक्षण के बाद बिहार विधानसभा में बदल जाएगी सियासी तस्वीर

    Women’s Reservation Bill: पटना: महिला आरक्षण विधेयक लोकसभा में पारित हो गया. यदि यह विधेयक सरजमीं पर उतर जाएगा तब संसद और बिहार विधानसभा में स्वरूप बदल जाएगा. फिलहाल लोकसभा में बिहार की 40 सीट हैं, वहीं विधानसभा में विधायकों की संख्या 243 है. महिला आरक्षण के बाद तय है कि महिलाओं की संख्या विधानसभा और लोकसभा में बढ़ जाएगी. फिलहाल लोकसभा में बिहार की तीन महिला सांसद हैं, जो महज 7.5 फीसदी भागीदारी हैं. अगर महिला आरक्षण लागू हुआ तो बिहार से कम से कम 13 महिला सांसद लोकसभा पहुंचेंगी.

    बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं. एक तिहाई आरक्षण लागू हुआ तो बिहार में कम से कम 80 महिला विधायक चुनकर सदन में पहुंचेंगी. बता दें कि वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में कुल 26 महिला विधायक चुनकर बिहार विधानसभा में पहुंची हैं, जबकि 2015 के विधानसभा चुनाव में भी मात्र 28 महिलाएं ही विधानसभा पहुंची थीं.

    इधर, इस विधेयक को लेकर भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि इस बिल के जरिए कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों का महिला विरोधी आचरण संसद में और बाहर भी सामने आता रहा है. धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि भाजपा की अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में इस बिल को कई बार पेश किया गया, लेकिन कांग्रेस की सहयोगी पार्टियों ने उसकी कॉपी तक फाड़ डाली थी.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    यह भी पढ़ें- सीएम नीतीश की ‘पीएम ब्रांडिंग’ से शुरू हुई JDU की दिल्ली सियासत!

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments