CAT 2023 Registration: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) का आयोजन 26 नवंबर को किया जाना है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 2 अगस्त से जारी है. पूर्व में रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 13 सितंबर थी. जिसे बाद में विस्तारित कर 20 सितंबर किया गया था. 20 सितंबर को शाम 5 बजे रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दी जाएगी. ऐसे में, उम्मीदवारों को अब जरा भी देरी नहीं करनी चाहिए. ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट, iimcat.ac.in पर विजिट करना होगा.
इन स्टेप से करें अप्लाई
उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, iimcat.ac.in पर जाएं. इसके बाद, होमपेज पर न्यू कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा. अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा. यहां उम्मीदवार अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि भर कर सबमिट करें. इसके बाद कैट 2023 का एप्लीकेशन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें. आगे उपयोग के लिए भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लें व इसका प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रखें.
ये है कैट एग्जाम 2023 का पैटर्न
कैट एक कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा है, जिसमें 3 सेक्शन हैं- वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC), डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DILR) और क्वांटिटेटिव एबिलिटी (QA). पिछले वर्षों के आधार पर देखा जाए तो VARC में 26 प्रश्न, DILR में 24 प्रश्न और QA में 26 प्रश्न पूछे जाते हैं. CAT 2023 की अवधि 2 घंटे की होगी. प्रत्येक सेक्शन के प्रश्नों का उत्तर देने के लिए अभ्यर्थियों के पास 40 मिनट का समय होगा और प्रश्नों का उत्तर देते समय उन्हें एक सेक्शन से दूसरे सेक्शन में जाने की अनुमति नहीं होगी. यानी कि एक सेक्शन के लिए निर्धारित समय पूरा होने के बाद ही, अभ्यर्थी दूसरे सेक्शन के सवालों को हल कर सकेंगे. कैट परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए जाते हैं और गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती की जाती है. कैंडिडेट्स को ध्यान में रखना होगा कि नॉन-एमसीक्यू, यानी टीआईटीए (TITA) प्रश्नों के लिए निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
यहां चेक करें सेक्शन वाइज सिलेबस के अनुसार इम्पोर्टेंट टॉपिक्स
वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC)
1. रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन
2. पैरा जंबल्स
3. पैराग्राफ समरी
4. वर्बल रीजनिंग
5. सेंटेंस कम्पलीशन
6. करेक्ट यूजेज ऑफ फ्रेजल वर्ब्स
डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DILR)
1. लाइन चार्ट्स एंड पाई चार्ट्स टेबल
2. टेबल
3. पजल्स
4. ग्राफ्स
5. ब्लड रिलेशन
6. नंबर एंड लेटर सीरीज
7. रैंकिंग
8. सीटिंग अरैंजमेंट
क्वांटिटेटिव एबिलिटी (QA)
1. प्रॉफिट, लॉस एंड डिस्काउंट नंबर सिस्टम
2. LCM एंड HCF
3. नंबर सिस्टम
4. टाइम एंड वर्क
5. स्पीड, टाइम एंड डिस्टेंस
6. रेशियो एंड प्रोपोर्शन पर्सेंटेज
7. पर्सेंटेज
8. सिंपल इंटरेस्ट एंड कम्पाउंड इंटेरेस्ट
9. अलजेब्रा
10. ज्योमेट्री
11. प्रोबेबिलिटी
12. क्षेत्रमिति (Mensuration)
यह भी पढ़ें- BTSC Driver Recruitment 2023: बिहार में निकली ड्राइवर की वैकेंसी, 30 सितंबर तक आवेदन