BPSC 67th Mains Result: पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. मुख्य परीक्षा के आधार पर कुल 2104 उम्मीदवारों का इंटरव्यू के लिए चयन किया गया है. इंटरव्यू के आयोजन के संबंध में अलग से सूचना प्रकाशित की जाएगी. जिन अभ्यर्थियों ने मुख्य परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. वेबसाइट पर सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर के अनुसार सूची उपलब्ध है.
दिसंबर और जनवरी में आयोजित हुई थी मुख्य परीक्षा
बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 30 दिसंबर 2022, 31 दिसंबर 2022 और 7 जनवरी 2023 को किया गया था. इससे पहले, बीपीएससी 67वीं पीटी 30 सितंबर को आयोजित की गई थी. इसके परिणाम की घोषणा 17 नवंबर को की गई. कुल 11607 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किए गए थे. इस भर्ती के माध्यम से कुल 802 पदों को भरा जाना है.
24 नवंबर को जारी हुई थी ओएमआर शीट
बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों की ओएमआर शीट (OMR Sheet) 24 नवंबर को जारी की गई थी. ओएमआर शीट डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक लिंक एक्टिव किया गया था.
इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें मुख्य परीक्षा का रिजल्ट
यह भी पढ़ें- Bihar Police: सिपाही भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित, डाउनलोड करें एडमिट कार्ड