Sunday, November 24, 2024
spot_img
More
    HomeनेशनलRaksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन का त्योहार भारतीय संस्कृति का प्रतिबिंब- पीएम मोदी

    Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन का त्योहार भारतीय संस्कृति का प्रतिबिंब- पीएम मोदी

    Raksha Bandhan 2023: आज 30 अगस्त को पूरे देशभर में रक्षाबंधन की धूम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोगों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह त्योहार भारतीय संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है.

    मोदी ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “मेरे सभी परिवारजनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं. बहन और भाई के बीच अटूट विश्वास और अगाध प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन का ये पावन पर्व, हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है. मेरी कामना है कि यह पर्व हर किसी के जीवन में स्नेह, सद्भाव और सौहार्द की भावना को और प्रगाढ़ करे.”

    श्रावण मास की पूर्णिमा को हर साल मनाया जाने वाला यह पर्व भाई-बहन के प्यार व पवित्र रिश्ते को और गहरा करता है. अटूट प्रेम के इस पर्व पर बहनें जहां अपने भाइयों की सफलता की प्रार्थना करती हैं, वहीं भाई इसके बदले अपनी बहनों की हर प्रकार की विपत्ति से रक्षा करने का संकल्प लेते हैं.

    (इनपुट:पीटीआई-भाषा)

    यह भी पढ़ें- Bihar: शिक्षा विभाग ने जारी किया टोल फ्री नंबर, कर सकेंगे स्कूलों के पठन-पाठन से संबंधित शिकायत

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments