BOI Loan Relief Camp: आरा: बैंक ऑफ इंडिया, आरा ब्रांच में मंगलवार (22 अगस्त) को ऋण मुक्ति शिविर (Loan Relief Camp) का आयोजन किया गया. इस मौके पर बीओआई के आंचलिक प्रबंधक (जोनल मैनेजर) राजेश कुमार पहुंचे. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि लोन डिफॉल्टर के रूप में आपको अपनी बात रखने का अधिकार है. विपरीत परिस्थितियों के कारण कर्ज लेने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ ऐसा हो सकता है कि वह रीपेमेंट समय पर नहीं कर पाए. कर्ज लेने वालों के भी कुछ अधिकार हैं. आप ऋण अधिकारी को लोन चुकाने में विफलता के कारणों को बताते हुए लिख सकते हैं. खासकर, यदि यह मेडिकल इमरजेंसी या अन्य किसी आपदा के कारण हुआ हो.
ऋण मुक्ति शिविर में लोन डिफॉल्टर्स से अपील की गई कि वे अपना लोन एकमुश्त समझौते के तहत जमा कर दें. जोनल मैनेजर ने ग्राहकों को एकमुश्त समझौते के तहत अपना ऋण चुका देने के लाभ के बारे में भी समझाया. उन्होंने कहा कि इस सेटेलमेंट के बाद ग्राहक बैंक से फिर से लोन प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, मुख्य प्रबंधक (Chief Manager) अभिजीत कुमार ने अपना लोन चुकाने में असमर्थ ग्राहकों को विस्तार से समझाया कि वे अपना ऋण एकमुश्त जमा करके बैंक से नया ऋण प्राप्त कर सकते हैं और अपना व्यवसाय आदि सुचारू रूप से चला सकते हैं.
दूसरी ओर, बैंक ऑफ इंडिया के आरा शाखा में क्रेडिट आउटरिच प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को होम लोन, एजुकेशन लोन, गोल्ड लोन, प्रॉपर्टी लोन, कार लोन दिए गए. इस प्रोग्राम की अध्यक्षता चीफ मैनेजर अभिजीत कुमार ने की. कार्यक्रम में ऋण अधिकारी राजेश कुमार सहित विपिन कुमार, भास्कर जी, मनीष कुमार, आशीष कुमार, राकेश कुमार, मदन जी व अन्य कर्मचारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: पटना में बदला गया अटल पार्क का नाम, शुरू हुआ राजनीतिक घमासान